कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान इंदौर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रातः 10ः30 बजे जुडेगे
झाबुआ 25 अगस्त 2022। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के आदेश दिनांक 23 अगस्त में (मध्यप्रदेश सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के आदेशानुसार) जिले के बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र की कम्पनियों में रोजगार प्राप्ति के अवसर मुहैया कराने के लिये दिनांक 27 अगस्त 2022 को आजीविका भवन झाबुआ में स्वरोजगार/प्रदेश व्यापी रोजगार दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसके सफल क्रियान्वयन हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये हैं। यह कार्यक्रम प्रातः 10ः00 बजे से होगा इस रोजगार दिवस सम्मेलन कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान इंदौर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रातः 10ः30 बजे जुडेगे। इस कार्यक्रम में योजनाओं में लाभान्वित हुए हितग्राहियो को आमंत्रित कर स्वीकृति/वितरण पत्र जनप्रतिनिधियों के माध्यम से दिलवाए जाएगे।
जिले के शिक्षित बेरोजगार आवेदक जिनकी उम्र 18-35 वर्ष तथा शैक्षणिक योग्यता 5 वीं से 12वीं, स्नातक उत्तीर्ण हैं वे इस रोजगार सम्मेलन के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने हेतु साक्षात्कार में सम्मिलित हो सकते हैं। इसके अतिरिक्त रोजगार मूलक संचालन विभाग प्रगति एवं स्वीकृति पत्र/डेमो चैक/ऋण पत्र वितरण हेतु सूची दिनांक 25 अगस्त को अनिवार्य रूप से महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र झाबुआ को प्रेषित करेगे। इस आयोजन के लिए नोडल अधिकारी महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र झाबुआ समूचित व्यवस्था समय पर पूर्ण करवाना सुनिश्चित करेंगे।