अलीराजपुर

अलीराजपुर – कट्ठीवाड़ा में एक जनशिक्षक के ऊपर पांच हजार की रिश्वत लेने का अतिथि शिक्षक ने लगाया आरोप ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

आवेदन देते अतिथि शिक्षक ।
आवेदन ।

अलीराजपुर – कट्ठीवाड़ा का हेमन्त तोमर ओर गुलसिंह चौहान अतिथि शिक्षक है , जो पछले 13 साल है सेवाएं दे रहे है , 13 साल तक वह 5000 हजार की रिश्वत देता रहालेकिन इस वर्ष अतिथि शिक्षक की और से 5000 की रिश्वत नही दी गयी तो उन्हें अतिथि शिक्षक से ही हटा दिया है अतिथि शिक्षक का कहना है कि मुझे मुश्किल से 5000 हजार रुपए प्रति माह मिलते थे इस पांच हजार में मेरा गुजरा चलता है ।

अतिथि शिक्षक जिनके द्धारा आरोप लगया गया ।
जन शिक्षक मेरे द्धारा कोई रिश्वत की डिमांड नही की गई आरोप बेबुनियाद ।

माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय के परिपालन में विद्यालय में उपलब्ध पैनल से गत वर्ष कार्यरत अतिथि को ही प्रथमिकता के आधार पर रखा जाए संबंधित से असहमति की स्थिति में लिखित में असहमति से प्राप्त कर अभिलेख के आधारित पर तथा पैनल से अगले कम के विद्यार्थियों ने किया जाए

Trending