अलीराजपुर – जिला प्राासन, म.प्र. ग्रामीण आजीविका मिान एवं विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के संयुक्त प्रयास से जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन आजाद भवन अलीराजपुर में आयोजित हुआ। रोजगार मेले में विोष रूप से जोबट क्षेत्र विधायक श्रीमती सुलोचना रावत, सांसद प्रतिनिधि श्री माधोसिंह डावर, कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन उपस्थित हुए। रोजगार मेले का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र का पूजन, दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पमाला अर्पित कर किया गया। रोजगार मेले को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती रावत ने कहा युवाओं को रोजगार का सुनहरा अवसर प्रदान करने के लिए रोजगार मेले की परिकल्पना प्रदेा सरकार द्वारा की गई है। उक्त रोजगार मेले का अधिक से अधिक युवा लाभ लेकर रोजगार से जुडे। सांसद प्रतिनिधि श्री डावर ने कहा केन्द्र और प्रदेा सरकार युवाओं को रोजगार से जोडने के लिए विभिन्न स्तर पर प्रयास कर रही है। युवा रोजगार प्राप्त करते हुए तथा स्वरोजगार योजनाओं से जुडकर रोजगार देने वाले बनें। उन्होंने बताया प्रदेा सरकार द्वारा जिले के सेजावाडा क्षेत्र को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। लगातार प्रयास किये जा रहे है युवाओं को नौकरी, स्वरोजगार एवं विभिन्न औद्यौगिक कंपनियों में सर्विस मिल सके और युवा आत्मनिर्भर हो सकें। इसी तारतम्य में रोजगार मेले आयोजित हो रहे है। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं से चर्चा करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन ने युवाओं से रोजगार मेले में आई विभिन्न औद्योगिक इकाईयों की जानकारी लेते हुए इस अवसर का लाभ लेने की बात कही। अतिथिगण ने कंपनियों के स्टॉल स्थल पर पहुंचकर कंपनियों की जानकारी लेते हुए युवाओं को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में गीता स्वयं सहायता समूह की सदस्य द्वारा मिट्टी की गणेा प्रतिमा भेंट की गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में आजीविका मिान अलीराजपुर डीपीएम श्रीमती अनुराधा पाटीदार ने रोजगार मेले की रूपरेखा पर प्रकाा डाला। उन्होंने बताया रोजगार मेले में 1335 युवाओं ने पंजीयन कराया, जिसमें से 788 युवाओं को विभिन्न औद्योगिक इकाईयों हेतु चयन हुआ। रोजगार मेले में विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधिगण ने अपनी संस्था के बारे में विस्तार से प्रकाा डाला। रोजगार मेले में आजीविका मिान के जिला, ब्लॉक स्तरीय स्टॉफ ने सक्रिय सहभागिता की। संचालन श्री उमेा वाघेला ने किया ।