झाबुआ

10 सितम्बर 2022 को बाल अधिकारों के उल्लंघन/हनन एवं बच्चो के विरूद्ध होने वाले अपराध/हिंसा के संबंध में शिकायते प्राप्त करने हेतु कैंप/बैंच का आयोजन

Published

on

झाबुआ, 26 अगस्त 2022। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई-दिल्ली द्वारा दिनांक 10 सितम्बर 2022 को जिले में बाल अधिकारों के उल्लंघन/हनन एवं बच्चो के विरूद्ध होने वाले अपराध/हिंसा के संबंध में शिकायते प्राप्त करने हेतु कैंप/बैंच का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें घरेलु श्रम के रूप में खतरनाक व्यवसायो में बालश्रमिक, मुआवजे का भुगतान न करना, रेस्क्यु किए गए बालश्रमिको का पुर्नस्थापन, सड़क पर सामान बेचने वाले बच्चे, एसीड हमले, सड़क पर भीख मांगने, शारीरिक दुर्व्यवहार/हमला/परित्याग/उपेक्षा एवं घरेलु हिंसा के शिकार बच्चे,एचआईवी स्थिति के कारण बच्चों के साथ भेदभाव एवं पुलिस द्वारा बच्चां को पिटना,बाल देखरेख संस्थाआें में बच्चों के साथ शोषण तथा अवैध दत्तक ग्रहण, बाल देखरेख संस्थाओ द्वारा बच्चां की बिक्री, अपहरण/गुमशुदा बालक/आत्महत्या एवं लापरवाही से हुई मृत्यु, इलेक्ट्रानिक/सोशल/प्रिंट मिडिया द्वारा बाल अधिकारों का उल्लंघन, आस-पास/पड़ोस में स्कूल का न होना/बुनियादी सुविधाओं का अभाव, स्कूल में शारीरिक दण्ड या शारीरिक शोषण/दाखिले से इन्कार करना, शैक्षणिक प्राधिकरण द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम का पालन न करना, स्कूल परिसर का दुरूपयोग, यौन शोषण, मुआवजा एवं विकलांगता संबंधी शिकायत, चिकित्सकीय लापरवाही रोगसंबंधी /कुपोषण/मध्यान भोजन/नशीली दवाओं का दुरूपयोग आदि विषयों से संबंधित शिकायते प्राप्त की जाएगी एवं शिकायतो का निराकरण संबंधित विभागो द्वारा किया जाएगा। इस कैंप में बच्चे स्वयं, माता-पिता, अभिभावक, संरक्षक या अन्य कोई भी व्यक्ति शिकायत दर्ज करवा सकते है।

Trending