DHAR

ईट राईट वॉकेथान एवं मेले का आयोजन 30 अगस्त को

Published

on


  धार, 26 अगस्त  2022/ भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा संपूर्ण भारत में ईट राईट चौलेज-2 का आयोजन किया जा रहा। जिसके अंतर्गत आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं कलेक्टर डॉं. पंकज जैन के निर्देशानुसार धार जिले में ईट राईट वॉकेथान एवं मेले का आयोजन 30 अगस्त को प्रातः 7 बजे लालबाग परिसर घोडा चौपाटी में किया जा रहा है। अभिहित अधिकारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने बताया कि इसमें ईट राईट वॉकेथान में शहर के गणमान्य नागरिक, स्कूली छात्र/छात्राएं एवं जिले के अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित होकर ईट राईट का संदेश देगें। इसी प्रकार ईट राईट मेले का प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगा। मेले में अपमिश्रण के परीक्षण टेस्ट/ईट राईट विडियो का संचालन/ट्रांसफेट संबंधित जागरूकता/फुड फोर्टिफिकेशन/नमक शक्कर फेट का उपयोग कम करने हेतु जागरूकता/स्वास्थ्यवर्धक पोषक खाद्य पदार्थों की प्रदर्शनी ईट राईट थीम पर नुक्कड़ नाटक/शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी ईट राईट थीम पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन एवं पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
      ईट राईट स्लोगन प्रतियोगिता में इच्छुक धार जिले के छात्र/छात्राएं अपने नाम, पिता का नाम, कक्षा, स्कूल, मोबाईल नम्बर सहित अपना स्लोगन, मिलैट्स आधारित हैल्थी रेसीपी कॉम्पिटीशन में इच्छुक प्रतिभागी मिलैट्स (ज्वार, बाजरा, रागी, मक्का, सावा, राजगीरा, कोदो, कुटकी इत्यादि) आधारित रेसीपी हेतु 28 अगस्त को दोपहर 3 बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में अपनी रेसेपी के साथ भाग ले सकते है। साथ ही ई-मेल कवउचकींत/हउंपसण्बवउ या मोबाईल नम्बर 9754117105 पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।  पोस्टर एवं रंगोली प्रतियोगिता ईट राईट एवं ईट हेल्दी फूड पर आधारित प्रतियोगिताएं दो श्रेणी में कक्षा 6 से 8 एवं कक्षा 9 से 12 तक आयोजित की जायेगी। चयनित पोस्टर एवं रंगोली का प्रदर्शन मेला स्थल पर किया जायेगा। पोस्टर एवं रंगोली प्रतियोगिता जनजातिय कार्य विभाग एंव जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा स्कुली स्तर पर आयोजित कराकर, प्रत्येक ब्लाक स्तर पर प्रथम द्वितिय तृतीय विजेताओं का नाम चयनीत कर खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग को नाम उपलब्ध कराये जाएंगे।

Trending