जिला स्तरीय आयोजन में विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया ।
अलीराजपुर – जिला स्तरीय रोजगार दिवस का आयोजन कार्यालय कलेक्टर अडिटोरियम अलीराजपुर में आयोजित हुआ। जिला स्तरीय कार्यक्रम में राज्य स्तरीय कार्यक्र्रम से मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के संबोधन को वर्चुअली सुना और देखा गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने युवाओं स्वरोजगार के अवसरों का लाभ लेते हुए आगे बढने का आह्वान किया। उन्होंने कई जिलों के हितग्राहियों से संवाद किया। उन्होंने सिंगल क्लीक से मध्य भारत के खिलौना क्लस्टर इन्दौर में का भूमिपूजन किया। प्रािक्षण माड्यूल का शुभारंभ किया। अलीराजपुर में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह एवं विधायक प्रतिनिधि श्री र्खुाीद अली दीवान ने मां सरस्वती के चित्र का पूजन, दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पमाला अर्पित करते हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम को वर्चुअली माध्यम से सुना और देखा गया। कलेक्टर श्री सिंह ने हितग्राहियों से हितलाभ के उपयोग और स्वरोजगार संबंधित जानकारी ली। तत्पचात प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, राष्टीय ग्रामीण आजीविका मिान, राष्टीय शहरी आजीविका मिान व्यक्तिगत एवं समूह, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री उद्यम क्रांति योजना एवं अन्य रोजगार मूलक योजना के हितलाभ, सीसीएल स्वीकृति पत्र हितग्राहियों को वितरित किये गए। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र अलीराजपुर श्री एस एस कवछे ने बताया माह अप्रैल से अगस्त 2022 तक के स्वीकृत एवं वितरण संबंधित विभिन्न योजनों के 1473 हितग्राहियेां को 1568.93 लाख रूपये के हितलाभ एवं स्वीकृति पत्र प्रदान किये गए है। उन्होंने एवं डीएम माइक्रो फाइनेंस श्रीमती दीपिका चौहान ने बताया एनआरएलएम के 1107 एसएचजी को 19 करोड 25 लाख रूपये के सीसीएल स्वीकृति हुए है। कार्यक्रम में उपस्थित हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये गए। कार्यक्रम में जीएमडीआईसी से प्रबंधक श्री सोलंकी, सेडमैप से श्री अजय यादव, नपा सीएमओ श्री अमरदास सेनानी, आजीविका मिान से श्रीमती चौहान सहित अन्य स्टॉफ सदस्यगण आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में बडी संख्या में हितग्राहीगण उपस्थित थे ।