झाबुआ

श्रीमद विजय नित्यसेन सुरीश्वर जी म सा एवं साधु साध्वीश्री की निश्रा मे महान ग्रंथ “कल्पसूत्र का वाचन प्रारम्भ हुआ……जगावत परिवार ने लिया पर्युषण पर्व का सबसे महत्वपूर्ण और अद्भुत 15 दिनों का बहुमान का लाभ…

Published

on


झाबुआ।वाचन के पूर्व कल्पसूत्र ग्रंथ को लाभार्थी परिवार नामली निवासी इन्दुबाला चत्तर की तपस्या निमित्त रतनलाल चत्तर परिवार एवं श्री संघ के साथ नगर मे शोभा यात्रा निकाली गयी और इसके बाद शोभा यात्रा बावन जिनालय पहुँची। इसके बाद ग्रंथ के साथ तीन प्रदक्षिणा लगाई गयी। ग्रंथ को विधि पूर्वक लाभार्थी परिवार द्वारा आचार्यश्री को विधि पूर्वक वोहराया गया । वाचन प्रारम्भ करते हुए आचार्य श्री नित्यसेन सुरीश्वर जी ने कहा की “यह पवित्र ग्रंथ कल्प सूत्र जिसको बालावबोध ,भी कहते हे श्रीमद विजय राजेंद्र सुरीश्व्र्जी म सा द्वारा वर्ष 1936 मे झाबुआ मे लिखना प्रारम्भ किया था। आचार्य श्री ने बताया कि इसके समान कोई पवित्र ग्रंथ नही हे।जो भी श्रावक अठम तप कर श्रध्दाभाव से कल्पसूत्र को सुनता हे वह जीव अपने कर्म हल्के कर 8 भव मे निश्चित रुप मोक्ष को प्राप्त करता है। मुनीश्री प्रशमसेन विजयजी म सा ने कल्पसूत्र का प्रथम व्याख्यान वाचन करते हुए कहाँ की महावीर के साधु के लिये 10 आचार बताये हे | साधु को 5 महाव्रतों का पालन अनिवार्य होता हे ।मुनि श्री ने बताया की यह ग्रंथ पाप निवारक हे , शाश्वत सुख प्रदान करने वाला है।


कल्पसूत्र की विधि विधान से पूजा की गयी…….
लाभार्थी परिवार तपस्वीरत्ना श्रीमती इन्दुबाला चत्तर की तपस्या निमित रतनलाल चत्तर परिवार नामली द्वारा पुज्य गुरु भगवन्त को शास्त्र वोहराने के पश्चात कल्पसूत्र जी की 5 ज्ञान पुजा(वाक्षेप पुजा) की गयी।इसके पश्चात कल्पसूत्र जी को वधाया गया। वधामणा के बाद अष्टप्रकारी पुजन की गई | इसके पश्चात कल्पसूत्र जी की आरती के लाभार्थी अर्हम अर्पित सुनिल संघवी परिवार द्वारा आरती उतारी गयी। विधि ओएल जैन और संजय मेहता ने करवायी ।


जगावत परिवार ने लिया पर्युषण पर्व का सबसे महत्वपूर्ण और अद्भुत बहुमान का लाभ…….।
इसके पश्चात पर्युषण के महत्वपूर्ण और अद्भुत बहुमान के लाभार्थी जितेंद्र,संजय जगावत (जैन) परिवार ने अपने पापा की छठवीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में लाभार्थी चत्तर परिवार का साल श्रीफल तिलक माला से बहुमान किया। यह बहुमान का लाभ इसलिए सबसे महत्वपूर्ण और अद्भुत है क्योंकि आचार्य के सानिध्य में चातुर्मास के अंतर्गत आज से 15 दिनों तक बाहर से पधारने वाले सभी संघो,सभी तपस्वियों और सभी आगामी बोलिया लेने वाले सु-श्रावकों का बहुमान जितेंद्र,संजय जैन परिवार झाबुआ द्वारा किया जाएगा।
ढ़ेरो साधुवाद चातुर्मास समिति को………..।
लाभार्थी जगावत परिवार के संजय जैन ने बताया कि आज झाबुआ चातुर्मास समिति द्वारा हमारे परिवार का बहुमान करने हेतु उनको ढ़ेरो साधुवाद परिवार ने दिया । साथ ही बताया कि इनके सहयोग से यह अति विशिष्ट और महत्वपूर्ण लाभ जगावत परिवार को प्राप्त हुआ है।

Trending