RATLAM

नेत्रदान का संकल्प करेंगे, मृत्यु के बाद मृत्युंजय बनेंगे

Published

on

नेत्रदान का संकल्प करेंगे, मृत्यु के बाद मृत्युंजय बनेंगे
रतलाम ~~जय कैला माता शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति रतलाम द्वारा संचालित आरोग्य प्रकोष्ठ (जीवन रक्षक मेडिकल इक्यूपमेंट बैंक )मानव सेवार्थ एवं श्री सज्जन क्षत्रिय  समाज परिषद, रतलाम सयुंक्त प्रयासों से शंकरा आई सेन्टर इन्दौर की टीम 30 जून को रतलाम में मोतियाबिंद की जांच का राजपूत बोर्डिंग में  शिविर आयोजित किया गया था मोतियाबिंद मरीजों को शंकरा आई सेन्टर की बस द्वारा आपरेशन हेतु इन्दौर लेकर गये वहाँ उन मरीजों की जांच आपरेशन, दवाई एवं भोजन व्यवस्था पूर्णतः नि:शुल्क थी आज पुनः शंकरा आई सेन्टर इन्दौर की टीम उनकी आंखों का परीक्षण करने आये साथ ही सभी मरीजों को एवं बिरियाखेड़ी वृध्दाश्रम के बुजुर्ग महिला व पुरुष को भी नि:शुल्क चश्मे वितरण किए गयें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती शीला सुराणा  डी. एस. पी. महिला सुरक्षा मुख्यालय रतलाम,समिति अध्यक्ष श्रीमती आभा शर्मा, जिला प्रभारी पं. अभिषेक व्यास,कुंवर जी. पी. सिंह  सचिव राजपूत बोर्डिंग, कुंवर अजित सिंह राजपूत बोर्डिंग कोषाध्यक्ष, पं. राजेश तिवारी,पं. राजेन्द्र शर्मा,प्रकश बौरासी  कुंवर यतेन्द्र सिंह,सुश्री सुबधा ( ऑप्टोमेट्रिस्ट) सुश्री संध्या लोधी(नेत्र सहायक) कार्यक्रम का संचालन व आभार वैदिक शर्मा ने किया

Trending