” मत पूछ उसके मैखाने का पता ऐ साकी , उसके शहर का तो पानी भी नशा देता है..❗”
अलीराजपुर – जिले में शराब का धंधा जोरो शोरो से संचालित हो रहा है , सम्पूर्ण जिले में सात सौ से ज्यादा ढाबे पर अवैध शराब खुले आम बिक रही है , पर आभकारी विभाग के प्रमुख अधिकारी कन्नी काट रहे है , सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार साहब को तो अभी तक कई लोगो ने सही से देखा भी नही , सुना है की साहब आफिस पर बैठते ही नही ओर तो ओर अगर साहब की कोई खबर लगाए तो साहब नाराज हो जाते है , जब हमारे द्धारा खबर लगाई गई तो साहब ने ग्रुप से लेफ्ट हो गए और ब्लॉक कर दिया , मतलब साहब सच्चाई देखना नही चाहते , क्योकि घर बैठे बैठे की चाँदी काटने का काम अच्छा चल रहा है , आप ने सुना होगा ” सीधा मिल जाए खाने को तो कौन जाएं कमाने को ” यह मुहावरा साहब शिद्ध करने में पूर्ण रूप से लगे है , अलीराजपुर नगर या ग्रामीण तीन सौ से ज्यादा ढाबे तो सिर्फ अलीराजपुर में ही है , बाकी पूरे जिले में तो पूछो ही मत सात सौ तो अनुमानित आंकड़ा है , एक तरफ तो प्रशासन नशा मुक्ति अभियान चलता है ओर एक तरफ आभकारी विभाग के शरण मे युवाओं को नशेड़ी बनाने का कार्य तेज गति से चल रहा है ।
अब यह देखना होगा कि यह अवैध शराब का कारोबार ऐसे ही फलता – फूलता है , या कुछ कार्यवाही होगी ।