RATLAM

25 मजदुरो से भरी ट्रेक्टर ट्राली पलटी- मची चिख पुकार

Published

on

 

सभी हुए चोटिल ले गए अस्पताल

 2 को हुआ फ्रैक्चरअधिकांश को हाथ पैर और सिर में आई चोट

 घायलों में 7 महिलाएं शामिल

 बेमानी यातायात पखवाड़ा और सुरक्षा समिति की बैठक

रतलाम, । मंगलवार सुबह ट्रैक्टर ट्राली पलटने से उसमें सवार करीब 25 मजदूर नीचे गिर गए और चीख-पुकार मच गई। उनके साथ जो रोटी के टिफिन थे। वे सड़क पर बिखर गए। चप्पले सड़क पर पड़ी हुई थी। यह तो गनीमत रही कि ट्रैक्टर ट्राली ने केवल 1 पलटी खाई यदि दूसरी पलटी खाती तो हादसा काफी भयानक हो जाता। इसके चलते यातायात जाम हो गया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची इसके पहले ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। लोगों का कहना था कि सड़क सुरक्षा पखवाड़ा और सुरक्षा समिति की बैठक सब नौटंकी के अलावा कुछ नहीं है।

दुर्घटना स्थल पर पलटी ट्रैक्टर ट्राली

मिली जानकारी के अनुसार आदिवासी क्षेत्र के मजदूर ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर मजदूरी करने जा रहे थे उनके साथ उनकी रोटी सब्जी का टिफिन भी था। सभी खुशी-खुशी जा रही थी कि आज की दाढ़की पक्की हो गई लेकिन सेंट जोसेफ स्कूल के सामने गीता मंदिर रोड पर सड़क पर पड़े बैरिकेट्स को बचाने में मोड़ पर ट्रैक्टर ट्राली पलटी खा गई और मजदूर नीचे गिर गए। ट्राली पलटते ही चीख-पुकार मच गई। मजदूरों के चप्पल जूते सड़क पर बिखर गए टिफिन खुलकर गिर गए।

2 को आया फ्रैक्चर, अधिकांश को हाथ पैर और सिर में लगी

दुर्घटना में 25 से अधिक मजदूर घायल हो गये। घायलों में करीब 7 महिलाएं शामिल है। वही दो मजदूरों को हाथ-पैर फ्रेक्चर होना बताया जा रहा है। फ़िलहाल किसी भी घायल की स्थिति चिंताजक नहीं है।

जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर ट्राली को किया सीधा

अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार घायल सभी मजदुर रावटी ,पेटलवाद के समीप स्थित अलग अलग गांव के निवासी है। ये सभी मजदूरी के रतलाम आये हुए थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से टैक्टर और ट्रॉली को मार्ग के बीच से हटाया जिसके बाद क्षेत्र का यातायात पुनः सामान्य हो गया।

यातायात की सुविधा के लिए बनाई फोरलेन लेकिन चलने के लिए सिंगल सड़क तक नहीं

मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि शहर की यातायात व्यवस्था बद से बदतर हो रही है यातायत पकवाड़ा और सुरक्षा समिति की बैठक सभी बेमानी साबित हो रहे हैं, लोगों की जान पर बन रही है। फोरलेन पर सिंगल सड़क भी चलने के लिए नहीं बची है। कई जगह बैरिकेट्स लगा दिए हैं तो कई जगह वाहन पार्किंग कर दी गई है। वहीं फल और सब्जी बेचने वाले फोरलेन के एक हिस्से पर कब्जा किए हुए हैं। दूसरी और दुकानदार के कारण सिंगल सड़क पर अतिक्रमण हैं। जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं।

सुबह दोपहर शाम, लगता है काफी समय तक जाम

लोगों का कहना है कि स्कूल की छुट्टी के दौरान सुबह दोपहर शाम काफी समय तक यातायात बाधित रहता है इसी के मद्देनजर फोरलेन बनाया गया था लेकिन उसकी उपयोगिता कहीं तक नजर नहीं आ रही है। लोगों की मनमानी चल रही है और जिम्मेदार लापरवाह बने हुए हैं।हरमुद्दा से साभार

Trending