अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में समय सीमा बैठक आयोजित हुई। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में समयावधि पत्रों की विभागवार समीक्षा की। बैठक में उन्होंने तहसीलवार ईपिक कार्ड से आधार नंबर जोडने के कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवयक दिाा निर्देा दिए। नेानल वाटर अवार्ड हेतु 2 दिवस में अधिकारीगण को संबंधित विभागवार जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में बगैर अनुमति अनुपस्थित रहने जिला आपूर्ति अधिकारी अलीराजपुर का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। अंकुर अभियान के द्वितीय फोटो अपलोड संबंधित निर्देा दिए। श्रमिकों के पंजीयन हेतु अभियान चलाकर कार्य शत प्रतिात पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए। मतदान केन्द्रों के रंगीन फोटो अपलोड संबंधित प्रगति की जानकारी लेते हुए समय सीमा में उक्त कार्य को पूर्ण कराए जाने के निर्देा दिए। मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्त करण की कार्रवाई सुनिचित करने के निर्देश दिए। आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाए जाने के कार्य की समीक्षा करते हुए ािविरों के माध्यम से शत प्रतिात पात्रताधारियों के कार्ड बनाए जाने के निर्देा दिए। प्रधानमंत्री आवास निर्माण की प्रगति की जानकारी लेते हुए आवयक निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने आंगनवाडी केन्द्र एवं स्कूलों के नियमित संचालन, मध्यान्ह भोजन वितरण की नियमितता सुनिचित करने के निर्देा दिए। उन्होंने निर्देा दिए कि 1 सितंबर से स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति और एमडीएम की ऑन लाइन इंट्री पर ही संबधित को उपस्थिति बच्चों के आधार पर ही भुगतान सुनिचित होगा। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में वर्षा के कारण खराब हुई सडकों का सुधार कार्य प्रारंभ करते हुए समय सीमा में कार्य पूर्ण किया जाए। बैठक में ईकेव्हायसी की प्रगति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री राान आपके द्वार योजना के तहत राान वितरण वाहनों की नियमित मॉनिटरिंग एवं फीडबैक लेने के निर्देश दिए तथा की गई मॉनिटरिंग की समीक्षा भी की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जनपद सीईओ को निर्देा दिए कि वे नियमित रूप से उक्त वाहनों की मॉनिटरिंग करें। खाद्यान्न वितरण की मॉनिटरिंग नियमित और सघनता से हो, किसी भी स्तर पर कोताही होने पर तत्काल कार्रवाई सुनिचित की जाए। बैठक में उन्होंने जिले में खनिज लीज होल्डर्स के सत्यापन एवं स्वीकृत एरिया के निरीक्षण संबंधित निर्देा दिए। उक्त संबंध में 10 दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देा दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन, समस्त एसडीएमगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे ।