अलीराजपुर

अलीराजपुर – मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने वीसी के माध्यम से संवाद किया , कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह रहे मौजूद ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

वीसी के माध्यम से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ।
वीसी में उपस्थित कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह एवं अन्य अधिकारीगण ।


केन्द्र और प्रदेा सरकार की फ्लैगाीप योजनाओं का शत प्रतिात पात्रता धारियों को लाभ दिलाने हेतु 17 सिंतबर से अभियान प्रारंभ होगा ।

अलीराजपुर – मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज वीसी के माध्यम से कमिनर्स एवं कलेक्टर्स से संवाद किया। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर 17 सितंबर से 31 अक्टूबर 2022 तक प्रदेाश के प्रत्येक जिले में केन्द्र और प्रदेश सरकार की फ्लैगाीप योजनाओं का शत प्रतिात पात्रताधारियों को लाभ दिलाने तथा येाजनाओं से जोडने हेतु अभियान आयोजित होगा। इसके लिए ग्राम पंचायत एवं नगरीय क्षेत्र में वार्डवार शिविरों के आयोजन होंगे। इस दौरान आवेदकों के आवेदन की प्रक्रिया सुनिचित कराई जाकर संबंधित व्यक्ति को आवेदन का निराकरण करते हुए उक्त संबंधित जानकारी भी दी जाएगी। यह कार्य प्रत्येक जिले में प्रभारी मंत्री के मार्गर्दान एवं दिाा निर्देान में होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 1 नवंबर म.प्र. स्थापना दिवस के तहत 26 अक्टूबर से 1 नंवबर तक व्यापक स्तर पर गतिविधियों के आयोजन संबंधित दिाा निर्देा भी दिए। इस दौरान जन उत्सव का वातावरण निर्मित करते हुए जन-जन को जोडते हुए म.प्र. स्थापना दिवस आयोजित करने संबंधित आवयक दिाा निर्देा दिए। वीसी के माध्यम से उन्होंने अन्य आवयक दिशा निर्देश भी दिए ।

Trending