जिला प्रशासन की खबरे-रोजगार मेले से जॉब पाने वाले युवा अपनी मेहनत तथा समर्पण से जीवन में आगे बढ़े : महापौर श्री प्रहलाद पटेल रतलाम आईटीआई में रोजगार मेले के माध्यम से 357 युवाओं का प्रारंभिक चयन~~~जिला प्रशासन बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देवें मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्री बृजेश चौहान ने अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश
रोजगार मेले से जॉब पाने वाले युवा अपनी मेहनत तथा समर्पण से जीवन में आगे बढ़े : महापौर श्री प्रहलाद पटेल
रतलाम आईटीआई में रोजगार मेले के माध्यम से 357 युवाओं का प्रारंभिक चयन
रतलाम / सामान्यतः कोई भी शुरुआत छोटी होती है परंतु आगे चलकर व्यक्ति अपनी मेहनत और लगन से जीवन में तरक्की करता जाता है। रतलाम आईटीआई में रोजगार पाने वाले सभी युवा अपने जीवन में कैरियर की शुरुआत कर रहे हैं परंतु अपनी मेहनत और समर्पण से अपने कैरियर को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए दृढ़ संकल्पित होकर ज्वाइन करें। यह उद्गार महापौर श्री प्रहलाद पटेल द्वारा रतलाम शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में आयोजित रोजगार मेले के अवसर पर उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए गए। इस दौरान रोजगार मेले के माध्यम से विभिन्न कंपनियों द्वारा 357 युवाओं का प्रारंभिक चयन विभिन्न पदों पर किया गया। रोजगार पाने वाले युवाओं को महापौर श्री पहलाद पटेल द्वारा ऑफर लेटर वितरित किए गए। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि श्री विक्रम सिंह लुनेरा, आईटीआई की मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य श्री सुरेंद्र सुरेखा, आईटीआई प्राचार्य श्री यूपी अहिरवार उपस्थित थे।
रोजगार मेले में 30 कंपनियां सम्मिलित हुई जिनके प्रतिनिधियों ने आईटीआई परिसर में रोजगार के इच्छुक युवाओं का साक्षात्कार लेते हुए पात्र युवाओं को अच्छे पदों पर रोजगार के लिए चयनित किया।
इस अवसर पर महापौर श्री प्रहलाद पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि युवा देश का भविष्य होते हैं। अपने बेहतर भविष्य के लिए युवाओं को चाहिए कि वह संघर्ष मेहनत और समर्पण के साथ कार्य करें, अपने कैरियर को ऊंचाइयों पर ले जाएं। जिस कंपनी में भी कार्य करें उसे अपनी कंपनी समझ कर शत-प्रतिशत क्षमता के साथ योगदान देवें। महापौर ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में कुछ विशेष खूबी होती है। व्यक्ति को चाहिए कि अपनी खूबी को परख कर उसे निरंतर निखारता रहे जिससे उसकी तरक्की की राह प्रशस्त होती रहती है। महापौर ने कहा कि राज्य शासन द्वारा युवाओं को रोजगार देने के लिए तथा स्वरोजगार के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि श्री विक्रमसिंह लुनेरा ने अपने संबोधन में युवाओं को शुभकामनाएं दी। साथ ही मेहनत के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। श्री सुरेंद्र सुरेका ने भी अपने संबोधन में युवाओं को शुभकामनाएं दी।
जिला प्रशासन बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देवें
मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्री बृजेश चौहान ने अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश
रतलाम/ मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्री बृजेश चौहान ने मंगलवार को रतलाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेते हुए निर्देश दिए कि बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देवें। इस पर सतत् समीक्षा करते रहें। बैठक में कलेक्टर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, महिला बाल विकास अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा, जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य श्री जीवराज पुरोहित आदि उपस्थित थे।
बैठक में आयोग के सदस्य ने निर्देशित किया कि स्कूलों में बच्चों के बस्तों का वजन निर्धारित मापदण्ड अनुसार रहे। निरीक्षण में देखा गया कि बच्चों का बस्ता बहुत भारी था, लगभग 10 से 15 किलो वजन का था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि 15 वर्ष तक के बच्चों के कोरोना वेक्सीनेशन का कार्य शत-प्रतिशत रुप से समय सीमा में पूरा किया जाए। स्कूलों में कैम्प लगाकर कार्य पूरा करें। जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि स्कूल वाहनों का कलर पीला हो। स्कूलों में बच्चों को लाने ले जाने वाले आटो रिक्शा में निर्धारित संख्या में ही बच्चे बैठें। देखा गया है कि आटो रिक्शाओं में 8 से 10 बच्चे पाए जाते हैं। आटो रिक्शा के दस्तावेज भी चेक करें। स्कूल बसों में सीसी टीवी तथा अटेण्डर रहे। स्पीड गोर्नर लगाया गया हो। स्कूलों में एनसीआरटी पाठ्यक्रम भी संचालित हो। स्कूलों में निर्धारित मापदण्ड अनुसार पर्याप्त स्थान हो।
आयोग सदस्य ने निर्देश दिए कि बच्चों में नशे की आदत के विकास को सख्ती से नियंत्रित किया जाए। जो नशे के सोर्स हैं उन पर पुलिस विभाग कार्यवाही करे। भटके हुए बच्चों के प्रति सहानुभूति रखते हुए उन्हें उनके घर तक पहुंचाया जाए। महिला बाल विकास की आंगनवाडियां अधिकाधिक रुप से गोद दिलवाई जाए। जनजातीय कार्य विभाग ड्राप आऊट बच्चों की समस्या का निदान करे। पलायन करने वाले परिवारों के बच्चों को छात्रावासों में रखे। श्रम विभाग होटलों, ढाबों में चेकिंग करके काम करने वाले बच्चों को मुक्त कराए। बाल विवाह पर सख्ती से नजर रखी जाए। शिक्षा विभाग सुनिश्चित करे कि स्कूलों में शिकायत पेटी लगे। पुलिस विभाग स्थान उपलब्ध कराएगा तो हम चाईल्ड फ्रेंडली थानों की स्थापना में मदद कर देंगे। नशामुक्ति केन्द्र की स्थापना के लिए उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग को परिपूर्ण प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिए। शहरी क्षेत्र में स्कूलों के पास जो गैस गोदाम हैं, उन्हें तत्काल हटाया जाए। नगर निगम रतलाम के संप्रेषण गृह में गार्डन का निर्माण कराया जाए।
बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि जिला शिक्षा विभाग 15 दिवसीय अभियान चलाएगा, प्रत्येक दिवस कम से कम एक स्कूल चेक किया जाएगा। इस दौरान बस्तों का वजन, स्कूली बसों में सुरक्षा की तमाम व्यवस्थाएं, ओव्हरलोडिंग इत्यादि बिन्दुओं पर नियमानुसार सख्ती से कार्यवाही की जाएगी। शिक्षा विभाग कलेक्टर को डेली रिपोर्ट करेगा।
पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने कहा कि जिले में ओव्हरलोडिंग तथा नशीले पदार्थों के विरुद्ध अभियान संचालित किया जाएगा। यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा।
अनन्त चतुर्दशी के अवसर पर अखाडों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई
रतलाम / जिला मुख्यालय पर आगामी अनन्त चतुर्दशी के अवसर झांकियों के साथ निकलने वाले अखाडों के सम्बन्ध में एक बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सोमवार शाम आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री नरेर्न्द्र सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, अपर कलेक्टर श्री एम.एल. आर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पाटीदार, एसडीएम श्री संजीव पाण्डे, सीएसपी श्री हेमन्त चौहान, शहर के अखाडा संचालकगण श्री राजीव रावत, श्री पप्पु मेहता, श्री विशाल शर्मा, श्री सत्यनारायण शर्मा, श्री भीमसिंह, श्री परमानन्द, श्री रामबाबू शर्मा, श्री मुकेश व्यास आदि उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि अनन्त चतुर्दशी के अवसर पर झांकियों के साथ निकलने वाले अखाडों के प्रदर्शन में कानून व्यवस्था का पालन किया जाएगा। अखाडा संचालक अपने साथ कार्यकर्ता रखेंगे जो व्यवस्था बनाने में सहयोग करेंगे। कलेक्टर ने कहा कि कानून व्यवस्था एवं नियम समाज की भलाई के लिए होते हैं। इनके पालन में सभी सहयोग करेंगे। पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी ने भी कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में अवगत कराया एवं सभी से सहयोग की अपील की।
31 अगस्त को मनेगा विमुक्ति दिवस
रतलाम 30अगस्त 2022/ पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण विभाग द्वारा 31 अगस्त को विमुक्ति दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर रतलाम में जिला पंचायत सभाकक्ष में कार्यक्रम आयोजित होगा।
विभागीय निरीक्षक सुश्री रश्मि तिवारी ने बताया कि उक्त आयोजन में विमुक्त, घुमक्कड़, अर्ध घुमक्कड़ समुदाय के लिए संचालित कल्याणकारी हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी उपस्थित समुदाय को दी जाएगी तथा जिले के विद्यालयों, छात्रावासों, आश्रमों, सामुदायिक कल्याण केंद्रों में निबंध लेखन, चित्रकला, वाद-विवाद प्रतिस्पर्धा, खेलकूद प्रतियोगिता, पारंपरिक कलाओं की प्रतियोगिता आदि आयोजनों के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया जाएगा, अन्य कार्यक्रम भी होंगे।
महापौर श्री प्रहलाद पटेल एवं निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा की उपस्थिति में
ईट राइट मेले का आयोजन किया गया
रतलाम/ खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग द्वारा ईट राइट मेले का आयोजन किया गया। मेले की मुख्य थीम ‘सही भोजन बेहतर जीवन’ पर आधारित है। मेले का शुभारंभ महापौर श्री प्रहलाद पटेल निगम, अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे, समाजसेवी श्री गोविंद काकानी, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री कमलेश जमरा, डीएचओ डॉ. पॉल, श्रीमती प्रीति मंडोरिया, श्रीमती ज्योति बघेल आदि की उपस्थिति में किया गया।
मेले के दौरान आयुष विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, डबल फोर्टीफाइड नमक के समन्वयक एवं अन्य विभागों के द्वारा स्वास्थ्यप्रद भोजन के स्टॉल लगाकर लोगों को जागरूक किया गया।
महापौर श्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि स्वस्थ तन, स्वस्थ मन और स्वस्थ भोजन तरक्की के रास्ते खोलता है। उन्होने लोगों से शुद्ध भोजन एवं सदाचारी जीवन, नियमित दिनचर्या, व्यायाम, योग करने का परामर्श दिया।
निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा ने लोगों से तेलयुक्त पदार्थ, अधिक नमक एवं अधिक शकरयुक्त पदार्थ का उपयोग ना करने की बात कही। उन्होने मोटे अनाजयुक्त, हरी पत्तेदार सब्जी एवं अंकुरित भोजन अपनाने का आग्रह किया। समाजसेवी श्री गोविंद काकानी ने बताया कि प्रातः जल्दी उठकर घर के बड़ों को प्रणाम करें एवं शुद्ध भोजन का सेवन करें। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने कहा कि वर्तमान बदलती एवं व्यस्त जीवनशैली के कारण फास्ट फूड आदि उपयोग बढा है। बदलती जीवनशैली के कारण लोगों में भोजन संबंधी गलत आदतों के कारण हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज एवं स्ट्रोक जैसी समस्याएं बढ़ रही है । अतः स्वास्थ्य वर्धक भोजन का सेवन करना चाहिए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री कमलेश जमरा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा जिले में ईट राईट चेलेंज प्रतियोगिता आयोजित कर लोगों को स्वास्थ्यवर्धक एवं गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों का उपयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर चित्रकला, नारा लेखन, रंगोली, मोटे अनाज से निर्मित भोजन प्रतियोगिता आयोजित की गई एवं विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं शील्ड प्रदान किए गए। शासकीय संगीत महाविद्यालय की बालिकाओं द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के दौरान सम्राट जादूगर द्वारा जादू के खेल से तथा नुक्कड़ नाटक समूह द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को संयमित भोजन एवं संयमित दिनचर्या अपनाने की जानकारी दी गई। सुबह आयोजित ईट राईट वाकेथन के अंतर्गत विजेता विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। संचालन कु. सलोनी पावेचा ने किया तथा आभार खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती प्रीति मंडोरिया ने माना।
कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती ग्रुप के सदस्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रविंद्र कुमार पाल, शिक्षक श्री अशोक मेहता, योग प्रशिक्षक सुश्री आशा दुबे, उत्कृष्ट विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती सीमा अग्निहोत्री, डब्ल्ूसीडी की एहतेशाम अंसारी, आरोग्यं नर्सिंग कॉलेज रतलाम एवं शासकीय नर्सिंग कॉलेज रतलाम के विद्यार्थी तथा विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी एवं आमजन उपस्थित रहे।