अलीराजपुर

अलीराजपुर – गौ सेवक संघ द्वारा कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन , स्थाई नियुक्ति की रखी मांग ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

अलीराजपुर – जिला गौ सेवक संघ द्वारा पशुमित्र,गौ सेवक एवं गौ मैत्री को पंचायत स्तर पर उचित मानदेय तथा स्थाई नियुक्ति की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम तहसीलदार अजय पाठक को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में गौ सेवक संघ द्वारा बताया गया है कि हम गौ सेवक हमारे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर कई वर्षों से सेवा दे रहे हैं। जिसमें पशुओं टीकाकरण,बधियाकरण,कृत्रिम गर्भधारण और उनका प्राथमिक उपचार का कार्य शामिल हैं। इसलिए हमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा नियमित नियुक्ति दी जाए। हमारे द्वारा वर्तमान में बड़े स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं का टीकाकरण कार्य किया जा रहा है,और जिसका मानदेय ₹3 से बढ़ाकर ₹10 किया जाए। हमारे गौ सेवक, पशु मित्र तथा गौ-मैत्री प्रत्येक आपात मौसम अत्यंत गर्मी हो या बारिश हो या ठंड,यहां तक कि 2 वर्ष कोरोना काल में भी डॉक्टर के मार्गदर्शन में अपने व्यक्तिगत खर्च से किसानों व पशुपालकों के यहां सेवा दी है। कोरोना काल के दौरान हमारे बहुत से गौ सेवक भाइयों की मृत्यु हो गई हैं। उनको सरकार द्वारा कोई भी सहायता नहीं मिली। आज उनका परिवार गुजारे के लिए तरस रहा है। इसलिए कलेक्टर महोदय से मांग करते है कि हमें पंचायत स्तर पर उचित मानदेय तथा स्थाई नियुक्ति दी जाए ताकि हमें नियमित रोजगार मिल सके और हम सभी गौ सेवक जिले के ग्रामीण क्षेत्र में लगातार पशु सेवा दे सके।

इस अवसर पर गौ सेवक संघ अलीराजपुर के जिला अध्यक्ष शिवभानु डोडवा,जिला उपाध्यक्ष बापूसिंह खापेड़ व जालमसिंह मेहडा ,मीडिया प्रभारी रमेश देवड़ा,सचिव कमलेश गणावा, कोषाध्यक्ष धुनदरसिंह चौहान, वेरसिंह वास्कले,सीकदार चोंगड़,राकेश किराड, नानसिंह रावत,सुरेश रावत चंदरसिंह भयडीया आदि गौसेवक उपस्थित थे।

Trending