झाबुआ

आयुष मलेरिया नियंत्रण अभियान का ’प्रथम चरण’ 8 सितंबर से

Published

on

       धार, एक सितम्बर  2022/  आत्म निर्भर मध्यप्रदेश में रोगों की रोकथाम हेतु होम्योपैथिक औषधि का वितरण वर्ष 2016  से मलेरिया प्रभावित गांवों में किया जा रहा है। मलेरिया रोकथाम में मलेरिया ऑफ 200 कारगर सिद्ध हुई। जिसके उत्साह जनक परिणाम प्राप्त हुए हैं। कलेक्टर डॉ  पंकज जैन के मार्गदर्शन में इस बर्ष भी धार जिले में होम्योपैथिक औषधि का वितरण मलेरिया प्रभावित गांवों में किया किया जाएगा। इस हेतु आयुष मलेरिया अभियान हेतु जिला आयुष कार्यालय में आयुष चिकित्सको का एक दिवसीय प्रशिक्षण गुरूवार को आयोजित किया गया। 

       इस संबंध में जिला आयुष अधिकारी डॉं. रमेशचन्द्र मुवेल ने बताया कि जिले के मलेरिया प्रभावित गांवों के लगभग 45021 महिला-पुरुष, बच्चों को होम्योपैथिक औषधि मलेरिया ऑफ 200 का वितरण  आयुष विभाग, स्वास्थ विभाग एवं महिला एवं बाल विकास के द्वारा संयुक्त रूप से जिले में दो चरणों में किया जाना है। प्रथम चरण 8 सितंबर, 15 सितंबर एवं 22 सितंबर तथा द्वितीय चरण 6 अक्टूबर, 13 अक्टूबर एवं 20 अक्टूबर को किया जाना है। इस हेतु आयुष मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम 2022 के अंतर्गत ’आयुष मलेरिया अभियान’ ’जिला नोडल अधिकारी डॉ. सचिन शाह एवं डॉ. नरेंद्र नागर’ को नियुक्त एवं प्रत्येक ब्लॉक के लिए ब्लॉक नोडल अधिकारी एवं आयुष  सेक्टर डॉ, आयुष पैरामेडिकल स्टॉफ को भी मलेरिया अभियान का दायित्व सौंपा गया है।

उन्होंने बताया कि होम्योपैथिक औषधि मलेरिया ऑफ 200 किट निर्माण कार्य भी जिला स्तर पर होम्योपैथिक औषधालय मगजपुरा धार में डॉ नरेंद्र नागर होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी, डॉ गायत्री मुवेल होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। मलेरिया ऑफ 200 की कुल 6 खुराक का वितरण आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से होम्योपैथिक औषधि का वितरण घर-घर जाकर किया  जायेगा। जिला आयुष अधिकारी ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे रोग मुक्त एवं स्वस्थ जीवन जीने के लिए आयुष विभाग के इस अभियान में भाग लेकर अपने परिवार को सुरक्षित एवं सुखी करे।

Trending