झाबुआ

ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक

Published

on


झाबुआ, 02 सितम्बर 2022। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन के द्वारा जारी पत्र दिनांक 01 सितम्बर में दिए गए निर्देशानुसार ग्रामीण विकास विभाग विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में दिनांक 08 सितम्बर को दोपहर 02 बजे से कलेक्टर सभा कक्ष में आयोजित की गई है।
बैठक में एसडीओ ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, सहायक यंत्री, अति.कार्यक्रम अधिकारी, उपयंत्री, जनपद पंचायत/ग्रा.या.सेवा, ब्लॉक समन्वय एसबीएम/आवास अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। बैठक का एजेण्डा प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण आवास पूर्वता में एक वर्ष से अधिक समय से अपूर्ण आवास को पूर्ण करने की समीक्षा, 45 दिवस से अधिक दिवस से लंबित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्तों की समीक्षा, आवास प्लस के पंचायतवार लक्ष्य अनुसार पंजीयन एवं जियोटेग की समीक्षा। मा.गा. नरेगा मजदूर नियोजन एवं लेबर बजट की प्रगति की समीक्षा, पुष्कर धरोहर योजना, अमृत सरोवर योजना की समीक्षा, विगत वर्षो के अपूर्ण कार्य, एनएमएमएस की समीक्षा, मासिक ग्रेडिंग, सामुदायिक वानिकी एवं उद्यानिकी प्रकल्प तथा देवारण्य योजना की समीक्षा। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण ओ.डी.एफ.प्लस ग्राम की समीक्षा, व्यक्तिगत शौचालय की समीक्षा, सामुदायिक स्वच्छता परिसर की समीक्षा। पंचायतीराज 15वां वित्त एवं आर.जी.एस.ए.के निर्माण कार्यो की समीक्षा, विभिन्न करों की वसूली की समीक्षा, उपरोक्तानुसार समीक्षा बैठक में निर्धारित तिथी एवं समय पर मय जानकारी के उपस्थित होने हेतु संबंधितों को निर्देशित कर स्वयं उपस्थित होना सुनिश्चित करे। किसी भी तरह अवकाश बिना अधोहस्ताक्षरकर्ता के अनुमति के मान्य नहीं होगा।

Trending