RATLAM

महिलाओं व किशोरी बालिकाओं को आहार में लेना चाहिए प्रोटीन, विटामिन, आयरन युक्त पदार्थ

Published

on

“आंगनवाड़ी में मनाया राष्ट्रीय पोषण सप्ताह

रतलाम। राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अंतर्गत ग्राम पंचायत हतनारा के आँगन बाड़ी केंद्र क्रमांक 01 पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आयुष विभाग एवं पशु चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति में पोषण सप्ताह कार्यक्रम मनाया गया।

आयोजन में मौजूद बच्चे एवं महिलाएं
वहा पर उपस्थित महिलाओं व किशोरी बालिकाओं को प्रोटीन, विटामिन, आयरन युक्त पदार्थ किन-किन खाद्यान्न में होता है ऐसे खाद्यान्न पदार्थों को गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं और किशोरी बालिकाओं को खाने में अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए जिससे स्वास्थ्य में अधिक से अधिक लाभ पहुंचे।

कुपोषित बच्चों की देखरेख का सिखाया सबक

कुपोषित बच्चों की किस तरीके से देख रेख कि जाना चाहिए और उन्हें किस प्रकार का पोषण देना चाहिए आदि के बारे में विस्तृत रूप से समझाया गया।

यह थे मौजूद

कार्यक्रम में आयुष विभाग से अनिल मेहता, शंकरलाल मुनिया, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रामकन्या नायक, सुमित्रा पाटीदार, कृष्णा गांधी, ललिता बाई, लीलाबाई, पशु चिकित्सा विभाग से रामप्रसाद परिहार,आदि उपस्थित रहे। हरमुद्दा से साभार

Trending