अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में निर्वाचन संबंधित कार्यों को लेकर बैठक आयोजित हुई ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

बैठक में आवयक दिशा निर्देश देते हुए कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह।


अलीराजपुर – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में निर्वाचन संबंधित कार्यों की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने बिन्दुवार निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देाानुसार कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने पंजीकृत मतदाताओं के ईपिक कार्ड से आधार नंबर जोडने की प्रगति की तहसीलवार समीक्षा की। अत्यंत कम प्रगति वाले बीएलओ पर नाराजगी व्यक्त करते उक्त कार्य को समय सीमा में पूरा कराए जाने के निर्देा दिए। उन्होंने मतदान केन्द्रों के रंगीन फोटो गरूडा एप्प में अपलोड करने की प्रगति की समीक्षा की। उक्त कार्य मंगलवार तक क्रॉस चैक करते हुए शत प्रतिात मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए पूर्ण करने के निर्देा दिए। बैठक में 18-19 वर्ष की आयु वाले युवाओं को नवीन मतदाता के रूप में पंजीकृत किये जाने की प्रगति की समीक्षा की। अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर 90 वर्ष की आयु हो चुके मतदाताओं का सम्मान करने संबंधित आवयक दिाा निर्देा दिए। नगरीय निकायों के निर्वाचन संबंधित तैयारियों की समीक्षा करते हुए मतदान केन्द्र, मतदान सामग्री वितरण स्थल, मतगणना स्थल आदि संबंधित तैयारियों एवं व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती संस्कृति जैन, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, समस्त तहसीलदारगण, नायब तहसीलदारगण उपस्थित थे ।

Trending