अलीराजपुर – मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन ने स्वास्थ्य, शिक्षा और आईसीडीएस विभाग अधिकारीगण के साथ जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स बैठक लेते हुए निर्देा दिए कि 13 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत स्कूलों, आंगनवाडी स्तर पर बच्चों को दवाई की खुराक दी जाएगी। 14 से 16 सितंबर तक एएनएम, आाा, आंगनवाडी कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर बच्चों को कृमि नााक दवाई की खुराक देंगे। उन्होंने बैैठक में उपस्थित तीनों विभाग के अधिकारीगण को निर्देाश दिए कि बेहतर समन्वय के साथ इस कार्यक्रम को आयोजित किया जाए। उन्होंने एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत 6 माह से 19 वर्ष तक के बच्चों को आयरन गोली वितरण की प्रगति की जानकारी ली तथा इस आयु वर्ग के बच्चों को आयरन की गोली की खुराक देते हुए उसके महत्व की जानकारी दी जाए। पोषण माह के तहत आयोजित होने वाली गतिविधियों के बेहतर समन्वय के साथ मैदानी स्तर पर समन्वित तरीके से कार्य क्रियान्वयन करते हुए प्रगति सुनिचित करने के निर्देा दिए। उन्होंने विभाग स्तर पर उक्त कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली तथा आवयक दिाा निर्देा दिए। बैठक में सीएमएचओ डॉ. प्रकाा ढोके, डीपीओ आईसीडीएस श्रीमती ािवकली वरवडे सहित अन्य अधिकारीगण गण उपस्थित थे। इस अवसर पर डीपीएम श्रीमती प्रिती राठौर एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. फूंकवाल ने राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस के संबंध में जानकारी दी। एविडेन्स एकन से क्षेत्रीय समन्वयक श्री कपील मौर्य ने आयोजन के प्रारंभ में आवयक जानकारी दी ।