झाबुआ

ह्रदय रोग, चर्म रोग, किडनी व पथरी के 243 रोगियों को मिला लाभ

Published

on

दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर सम्पन
ह्रदय रोग, चर्म रोग, किडनी व पथरी के 243 रोगियों को मिला लाभ

वत्सल आचार्य की रिपोट

थांदला। अमर शहीद चंदेशेखर आज़ाद की पुण्यतिथि के अवसर पर आज़ाद भूमि परिवार द्वारा दो दिवसीय चर्म रोग व किडनी-पथरी रोग के साथ ह्रदय (हार्ड) रोग का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर 26 व 27 फरवरी को आयोजित किया गया जिसमें प्रथम दिन क्षेत्र के चर्म रोग के 165 व किडनी तथा पथरी के 18 रोगियों ने लाभ लिया। दूसरे दिन 27 फरवरी आज़ाद बलिदान दिवस पर आयोजित ह्रदय (हार्ड) रोग का शिविर रखा गया था जिसमे 70 ह्रदय रोगियों की जांच कर विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा उचित मार्गदर्शन दिया गया।

चर्म, किडनी व पथरी रोग शिविर : 26 फरवरी को चर्म रोग तथा किडनी व पथरी रोग शिविर आयोजित किया जिसका शुभारंभ भाजपा नेत्री श्रीमती संगीता विश्वास सोनी, भाजपा नेता विश्वास सोनी, चिकित्सक डॉ मनीष दुबे, डॉ कमलेश परस्ते, डॉ रत्नेश मिश्र इंदौर व डॉ इंद्रजीतसिंह बड़ोदा के द्वारा माँ सरस्वती व अमरशहीद चंद्रशेखर आज़ाद के चित्र पर माल्यार्पण व दिप प्रज्ज्वलित कर किया गया। शिविर के आयोजक कुन्दन अरोड़ा व मुकेश अहिरवार द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश भट्ट, पत्रकारगण राजेश वैध, हरीश पंचाल, सुधीर शर्मा, कमलेश जेन, समकित तलेरा, रितेश गुप्ता, मनोज उपाध्याय, मनीष अहिरवार, दिनेश वैरागी, कादर शेख, आत्माराम शर्मा, शाहिद खान, जितेंद्र धामन, जमील खान उपस्थित थे।

183 मरीजो को मिला लाभ : शिविर में इंदौर के चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ रत्नेश मिश्र व सहायक जय चावड़ा द्वारा 165 मरीजो की जांच परीक्षण कर आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान कर दवाइयां दी गई। इसी तरह बड़ोदा गुजरात के किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ इन्द्रजीतसिह व उनके सहायक संजू चतुर्वेदी द्वारा 18 किडनी रोगियों की जांच परीक्षण कर उचित मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

प्रतिवर्ष आयोजित होता शिविर : शिविर के आयोजक कुन्दन अरोड़ा व मुकेश अहिरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज़ाद भूमि परिवार द्वारा प्रतिवर्ष अमर शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद की पुण्यतिथि 27 फरवरी पर दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर के अलावा अन्य विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाती है इसी तारतम्य में इस 7वे वर्ष में भी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाकर मरीजो को निःशुल्क दवाइया प्रदान की गई।

“आजाद” को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित : “आजाद भूमि” परिवार ने आदिवासी अंचल में जरूरतमंद लोगों को चर्म रोग, किडनी, पथरी रोग व ह्रदय रोग के निदान शिविर आयोजित कर उन्हें रोगमुक्त करने व रोगों की रोकथाम की जानकारी देकर वास्तव में अमर शहीद आजाद को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है। उक्त बात स्थानीय कृषि उपज मंडी में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर के शुभारंभ अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए व्यक्ति की व आयोजन की सराहना करते हुए शीघ्र ही नगर परिषद द्वारा भी स्वास्थ्य शिविर के आयोजन की बात कही।

तनाव ही ह्रदय रोग की वजह : आयोजन की अध्यक्षता कर रहे अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मनोहर सिंह गवली ने कहा कि आज के समय मे आम व्यक्ति अव्यवस्थित दिनचर्या व तनाव की वजह से ह्रदय रोग से पीड़ित होता जा रहा है, नियमित जांच वह समय पर उचित मार्गदर्शन से उक्त बीमारी से बचा जा सकता है। तनाव भरी जीवन शैली व तनाव के कारण पुलिस विभाग में कई जवान भी उक्त बीमारी से ग्रस्त हैं। उक्त आयोजन में विशेष अतिथि रिदम स्टूडियो दाहोद के डॉक्टर कौशल गांधी थे। स्वागत भाषण आजाद भूमि के प्रधान संपादक कुंदन अरोरा ने दिया। इस अवसर पर तहसील पत्रकार संघ अध्यक्ष मुकेश अहिरवार, राजेश वैद्य, सुधीर शर्मा, आत्माराम शर्मा, संमकित तलेरा, मनीष अहिरवार, हरीश पंचाल, जमील खान, शाहिद खान, दिनेश वैरागी, कादर शेख व रिदम की टीम मे डॉक्टर हार्दिक भट्ट, डाक्टर पार्थ पटेल, पारूल बहन,पायल बहन,जयमीन भाई का सहयोग सराहनीय रहा। शिविर में 70 ह्रदय रोगियों की जांच कर उचित परामर्श दिया गया।

योजना के पंजीकृत लोगों को लाभ मिलेगा

रिदम हार्ड इंस्टिट्यूट के संजय नायक ने बताया कि हाल ही में भारत शासन द्वारा आयुष्मान भारत योजना के तहत पंजीकृत लोगों को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा स्वास्थ्य शिविर आरंभ होने के पूर्व स्थानीय तहसील पत्रकार संघ कार्यालय पर स्थित अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर आज उनके बलिदान दिवस पर वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र कांकरिया की अगुवाई में क्षेत्र के समस्त पत्रकारों ने माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि अर्पित की कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्र के पत्रकार गण उपस्थित थे ।

Click to comment

Trending