जोबट

जोबट – गंदगी का अंबार , नगर की जनता परेशान ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

जोबट – स्वच्छता अभियान केंद्र व प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। इस को लेकर सरकार की मंशा शहर से लेकर गांवों व नगर को स्वच्छ बनाकर देश की तस्वीर संवारने की है। किंतु जिनके ऊपर इस अभियान को अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी है।वही बेपरवाह है। नगर प्रशासन सफाई को लेकर गंभीर नहीं दिख रहे हैं। अधिकतर वार्डों में गंदगी का अंबार है। मोहल्लों व गलियों में नियमित सफाई नहीं होती। गंदगी के चलते संक्रामक बीमारियों की आशंका बढ़ने लगी है। स्वच्छता अभियान केंद्र व प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। सरकार की मंशा शहर से लेकर मगर को स्वच्छ बनाकर देश की तस्वीर संवारने की है, किंतु जिनके ऊपर इस अभियान को अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी है वही बेपरवाह है। नगर प्रशासन सफाई को लेकर गंभीर नहीं दिख रहे हैं। अधिकतर वार्डों में गंदगी का अंबार है। मोहल्लों व गलियों में नियमित सफाई नहीं होती। गंदगी के चलते संक्रामक बीमारियों की आशंका बढ़ने लगी है।

मोहल्ले की सफाई के लिए सुनो पार्षद महोदय

जोबट नगर परिषद में सफाई व्यवस्था बेपटरी आज कल हो गई है। वार्ड 06 के जैन धर्मशाला के पीछे की सड़कें गंदगी से पटी हैं, नालियां चोक है, जिसके चलते नाले का पानी सड़क पर बह रहा है। जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है। सफाईकर्मी आते हैं और खानापूर्ति कर चले जाते हैं। सड़कों पर पड़े कचरे से उठती दुर्गंध से नागरिकों की दुश्वारी बढ़ गई है। बजबजाती नालियां मच्छरों के प्रजनन में सहायक साबित हो रहे हैं। नागरिक इस दु‌र्व्यवस्था के लिए नगर प्रशासन को कोस रहे हैं।

Trending