जोबट

जोबट – बाबा श्री सत्यनारायण मौर्य की भारत मां की आरती एवं माँ भारती की चित्र कला ने बांधा समां ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

शुभम श्री श्रीवास्तव मित्र मंडल ने कर दिखाया ।

जोबट – बाबा सत्यनारायण मौर्य पूरे देश में अपनी राष्ट्रवादी
छवि और अद्भुत चित्र कला के लिए जाने जाते हैं । कविता
या भजन, पाठ करते-करते वे पलभर में चित्र बनाकर सबको
अचंभित कर देते हैं। उनकी खासियत जोबट नगर में भी
दिखाई दी। भारतीय जनता युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष शुभम
श्रीवास्तव द्वारा नगर में भारत मां की आरती का आयोजन किया गया, जिसमें बाबा सत्यनारायण मौर्य ने प्रस्तुति दी, जिसमें नगर के सैकड़ों लोगों ने उपस्थित होकर संगीत कला का आनंद लिया। बाबा ने अपनी भक्ति में राष्ट्रवाद विचारधारा और संस्कारवान परिवार बने इसकी प्रेरणा देते हुए बताया कि हम अपनी अद्भुत संस्कृति की धरोहर को भूल गए हैं, पाश्चात्य संस्कृति की होड़ में ऐसे लगे हैं कि आज हर परिवार में तनाव, बीमारी, आपसी भाईचारा, सम्मान सभी ताक पर रखकर अपने निजी स्वार्थ में जी रहे हैं। महिलाओं की वर्तमान जीवनशैली पर प्रश्न उठाते हुए उन्हें पुरानी जीवनशैली अनुसार जीने की सलाह दी ।

Trending