अलीराजपुर

अलीराजपुर – प्रभारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती संस्कृति जैन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्टेंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित हुई ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई ।

कलेक्टर श्रीमती संस्कृति जैन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की बैठक आयोजित हुई ।

अलीराजपुर – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती संस्कृति जैन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की बैठक आयोजित हुई। कलेक्टोरेट सभाकक्ष अलीराजपुर में आयोजित उक्त बैठक में नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के तहत अलीराजपुर, जोबट एवं चन्द्रोखर आजाद नगर नगर पालिका एवं परिषद के रिटर्निंग अधिकारी, समस्त सीएमओ एवं विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्रीमती जैन ने सभी को नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के सम्पूर्ण कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने आर्दा आचरण संहिता के दिाा निर्देाों की जानकारी दी। उन्होंने बताया 5 सितंबर 2022 को सुबह 10.30 बजे से निर्वाचन की सूचना का प्रकाान और नाम निर्देान पत्र प्राप्त किये जाएंगे। इसी दिन स्थानों सीटों के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाान होगा। मतदान केन्दों की सूची का प्रकाान किया जाएगा। नाम निर्देान प्राप्त करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर 2022 को दोपहर 3 बजे तक रहेंगी। कलेक्टर श्रीमती जैन ने बताया नगर पालिका परिषद अलीराजपुर के 18 वार्डों हेतु पार्षद पद हेतु नाम निर्देान पत्र जमा किये जाने हेतु कार्यालय कलेक्टोरेट स्थित कलेक्टर न्यायालय कक्ष क्रमांक 117, जोबट में कुल 15 वार्डों एवं चन्द्रोखर आजाद नगर में कुल 15 वार्डों हेतु नाम निर्देान पत्र प्राप्त करने संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय स्थान नियत है, यहां पर नाम निर्देान पत्र प्राप्त किये जाएंगे। उन्होंने बताया 13 सिंतबर 2022 को नाम निर्देान पत्रों की संवीक्षा जांच का कार्य प्रातः 10.30 बजे से प्रारंभ होगा। अभ्यर्थियों से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2022 को प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेंगी। इसी दिन निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करने तथा प्रतीक निर्वाचक प्रतीकों का आवंटन का कार्य अभ्यर्थियों से नाम वापसी के तुरन्त बाद किया जाएगा। 27 सितंबर 2022 को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक मतदान होगा। मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 30 सिंतबर 2022 को प्रातः 9 बजे से होगी। बैठक में उन्होंने पूरे निर्वाचन कार्यक्रम, आयोग के दिाा निर्देाों आदि की जानकारी दी गई। बैठक में एसडीएम अलीराजपुर श्रीमती लक्ष्मी गामड, एसडीएम जोबट श्री देवकीनंदन सिंह, एसडीएम चन्द्रोखर आजाद नगर सुश्री किरण आंजना, नगर पालिका सीएमओगण एवं विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित थे ।

Trending