झाबुआ

केशव इंटरनेशनल स्कूल पर मनाया गया शिक्षक दिवस व शपथ ग्रहण समारोह

Published

on

विद्यालय द्वारा रखे गए हाउस के नामों से प्रभावित नजर आए अतिथि।

केशव इंटरनेशनल स्कूल पर शिक्षक दिवस के अवसर पर नवनिर्वाचित छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि इतिहासविद डॉ के के त्रिवेदी व श्रीमती उमा त्रिवेदी थी, नवनिर्वाचित छात्र परिषद के पदाधिकारियों को डॉ त्रिवेदी द्वारा शपथ दिलवाई गयी व बैज लगाए गए, शपथ ग्रहण समारोह में विद्यालय द्वारा रखे गए हाउस के नमो की डॉ त्रिवेदी ने सराहना की, डॉ त्रिवेदी ने कहा परंपरागत चलते आरहे नाम की जगह महापुरुषों के नाम पर हाउस के नाम रखने का यह नवाचार बच्चो के लिए प्रेरणा दायक है, विद्यालय द्वारा इस वर्ष हाउस के नाम सरदार पटेल, रतन टाटा, मेजर ध्यानचंद व डॉ अब्दुल कलाम के नाम पर रखे गए हैं। शपथ ग्रहण कार्यक्रम का संचालन छात्र गौरव मीणा द्वारा किया गया, आभार विद्यालय की शिक्षिका वंदना मोहनिया ने माना। शपथ ग्रहण समारोह के पश्चात विद्यार्थियों द्वारा शिक्षक दिवस मनाया गया जिसमें संस्था के सभी शिक्षकों का सम्मान करने के पश्चात विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी, इस वर्ष विद्यार्थियों द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षकों को 1-1 पौधा उपहार में दिया गया। शिक्षक दिवस कार्यक्रम का संचालन सुरभि श्रीवास्तव व अदिति राठौर ने किया। कार्यक्रम में आभार नवनिर्वाचित छात्र परिषद अध्यक्ष दिव्यांशु राठौर ने व्यक्त किया।

Trending