झाबुआ

तेरापंथ समाज झाबुआ द्वारा भव्य धम्म जागरण कार्यक्रम 8 सिंतबर को

Published

on

झाबुआ – तेरापंथ धर्मसंघ के संस्थापक ,महामना आचार्य श्री भिक्षु के 220 वें चरमोत्सव के उपलक्ष्य में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा झाबुआ द्वारा भव्य धम्म जागरण कार्यक्रम का आयोजन 8 सितंबर गुरुवार रात्रि 7.30 बजे स्थानीय रॉयल गार्डन पर किया जा रहा है । धम्म जागरण पूर्व आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्या समणी निर्वाण प्रज्ञा जी व समणी मध्यस्थ प्रज्ञा जी द्वारा आचार्य श्री भिक्षु के जीवन पर प्रकाश डाला जाएगा । इस कार्यक्रम में विशेष रूप से भिक्षु भक्ति की अलग जगाने सूरत निवासी हेनिल कोठारी उम्र 35 वर्ष व युवा तरुणाई दर्शन चोपड़ा उम्र 20 वर्ष निवासी लुधियाना अपने भावों को भक्ति के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे । यह कार्यक्रम श्रद्धा व भक्ति के साथ साथ , अनुपम ,अद्भुत, अद्वितीय, अखंड भावो से भावित कुछ प्राचीन, कुछ ऐतिहासिक ,कुछ समाचीन भावों की मधुर स्वर लहरियां अनुगुंजित होंगी । जिन पर आस्था है अपरंपार, जिनको पुकारती है आत्मा, जिनकी साधना मेरू सी ऊंचाई , जिन्होंने बांधी है भारी मर्यादा संघ में , जो रूह रूह में रचे बसे हो , जो है ज्योति के अवतार , कलपतरू साकार , ऐसे सिरियारी के संत आचार्य श्री भिक्षु के देवलोक गमन पर तेरापंथ समाज द्वारा इसे भाद्रपद शुक्ला त्रयोदशी को भिक्षु चरमोत्सव के रूप में मनाते है और देशभर मे तेरापंथ समाज की कई शाखा परिषदो द्वारा इस दिन धम्म जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता हैं । इसी कडी मे तेरापंथ समाज झाबुआ द्वारा 8 सितंबर गुरुवार को धम्म जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं । तेरापंथ सभा झाबुआ के सचिव दीपक चौधरी ने बताया कि इस धार्मिक धम्म जागरण कार्यक्रम में जैन समाज के अलावा अन्य संप्रदाय के लोग भी इस कार्यक्रम में आंमत्रित हैं । तथा उपस्थित होकर तेरापंथ धर्म संघ की गौरवशाली परंपरा जानने का अवसर भी प्राप्त होगा । सभा सचिव ने आसपास के सभी क्षेत्रों के चोखलो के सदस्यों से अपील की हैं कार्यक्रम में अवश्य पधारें…।

Trending