RATLAM

सांसद श्री गुमान सिंह डामोर ने जिले के भ्रमण के दौरान

Published

on

सरवन तथा रावटी में निर्माण कार्यों के लोकार्पण तथा भूमिपूजन किए

रतलाम 5 सितंबर 2022 सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने सोमवार को जिले के भ्रमण के दौरान विकासखंड सैलाना के ग्राम सरवन तथा विकासखंड बाजना के ग्राम रावटी में निर्माण कार्यों के लोकार्पण, भूमिपूजन किए। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई, श्रीमती सूरज डामोर, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, जनपद अध्यक्ष सैलाना कैलाशीबाई चारेल, डॉ. विजय चारेल, श्री कीर्तिशरण सिंह, श्री राजेंद्र पाटीदार, सुश्री भारती पाटीदार, श्री शांतिलाल पाटीदार, श्री विक्रमसिंह लुनेरा, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री अल्फिया खान, श्री गोवर्धन मालवीय आदि उपस्थित थे।

अपने भ्रमण में सांसद श्री डामोर द्वारा ग्राम सरवन में तेजाजी मंदिर के दर्शन करते हुए मंदिर के सांस्कृतिक भवन निर्माण के लिए अपनी सांसद निधि से 5 लाख रुपए राशि से निर्मित होने वाले सांस्कृतिक भवन निर्माण का भूमिपूजन किया गया। इसके अलावा श्री डामोर द्वारा सरवन में 20 लाख रुपए की लागत से निर्मित किए गए मांगलिक भवन तथा साढे 14 लाख रुपए लागत से निर्मित किए गए पंचायत क्लस्टर भवन का लोकार्पण किया गया। इसी प्रकार सांसद द्वारा रावटी में तेजाजी मंदिर परिसर सौंदर्यीकरण के लिए उनकी सांसद निधि से 5 लाख रुपये से किए जाने वाले कार्य का भूमिपूजन किया गया।

इस दौरान सांसद श्री डामोर ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्रीय शासन द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तथा प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य शासन द्वारा चहुमुखी विकास कार्य किया जा रहा है। योजनाओं का लाभ सभी वर्गों को मिल रहा है, सभी वर्गों का आर्थिक उत्थान हो रहा है। श्री डामोर द्वारा इस दौरान अमृत सरोवरों के निर्माण एक्सप्रेस वे निर्माण सहित अनेक योजनाओं का जिक्र किया। कार्यक्रमों में पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल ने भी संबोधित किया।

Trending