RATLAM

टोल नाके के समीप औद्योगिक क्लस्टर निर्माण के लिए भूमि आवंटन प्रक्रिया अंतिम चरण में, लापरवाही पूर्वक कार्य करने पर तीन अधिकारियो को शोकाज नोटिस 

Published

on

टोल नाके के समीप औद्योगिक क्लस्टर निर्माण के लिए भूमि आवंटन प्रक्रिया अंतिम चरण में, लापरवाही पूर्वक कार्य करने पर तीन अधिकारियो को शोकाज नोटिस 

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा विभागीय कार्यों की समीक्षा समय सीमा बैठक में की गई

रतलाम,। उद्योग विभाग के तहत जिले में राज्य औद्योगिक क्लस्टर निर्माण योजना के तहत भूमि आवंटन प्रक्रिया जारी है। बिलपांक एवं धराड़ टोल नाके के समीप 5 एकड़ भूमि औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए आवंटित की जा रही है जहां कम से कम 5 औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जाएंगी। इसके अलावा जावरा तथा अन्य स्थानों पर भी योजना के तहत औद्योगिक क्लस्टर स्थापित होने जा रहे हैं।

उक्त जानकारी सोमवार को समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दी गई। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा विभागीय कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की गई। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, अपर कलेक्टर एम.एल. आर्य, निगमायुक्त अभिषेक गहलोत, एसडीएम संजीव पांडे, सुश्री कृतिका भीमावद तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। समीक्षा के दौरान कलेक्टर द्वारा नियोजित ढंग से कार्य नहीं करने, कार्य में लापरवाही बरतने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रभारी सहायक आयुक्त सुश्री पारुल जैन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा, उपसंचालक कृषि श्री विजय चौरसिया को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में कलेक्टर द्वारा सहकारी संस्थाओं में उर्वरक भंडारण की समीक्षा के दौरान ढीला-ढाला कार्य करने पर उप संचालक कृषि के विरुद्ध नाराजगी व्यक्त की गई। कलेक्टर ने कहा कि रबी मौसम की बुवाई का कार्य शीघ्र आने वाला है इसके दृष्टिगत ज़िले में आवश्यक मात्रा में यूरिया तथा अन्य उर्वरकों का भंडारण समय सीमा में सुनिश्चित कर लिया जाए।

बैठक में कलेक्टर द्वारा जनजाति कार्य विभाग की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने पाया कि जनजाति विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति के मामले में विभाग द्वारा ठीक से कार्य नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य कार्यों में भी लापरवाही बरती जा रही है। इस पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए कलेक्टर द्वारा प्रभारी सहायक आयुक्त सुश्री पारुल जैन को शो कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि यदि उनके द्वारा कार्य सुधार नहीं किया गया तो उनसे प्रभारी सहायक आयुक्त का कार्यभार वापस लेकर किसी डिप्टी कलेक्टर को दिया जाएगा। इस संबंध में कॉलेज नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य डॉ. मिश्रा द्वारा भी ठीक से कार्य नहीं किए जाने पर कलेक्टर द्वारा सख्त नाराजगी व्यक्ति की गई।इ खबर टुडे से साभार

Trending