अब देखने वाली बात यह रहेगी कि प्रशासन कार्यवाही करेगा या उन्हें शरक्षण देगा ।
भाभरा – बस स्टैंड पर स्थित मकान के सामने एक साथ चार घुमटीया रख दी गई जब फरियादी इन अतिक्रमण कर्ताओ के अवैध अतिक्रमण के खिलाप शिकायत करने पहुँचा तो फरियादी की शिकायत को सीएमओ एवं एसड़ीएम द्धारा टाल दिया गया , जब कुछ कार्यवाही नही हुई तो कलेक्टर के सामने भी अपनी गुहार जन सुनवाई में लगाने पहुँचा कलेक्टर ने सीएमओ एवं एसडीएम को कार्यवाही करने के लिए एक पत्र भी जारी किया पर कोई कार्यवाही नही हुई , यह देख कर लगता है कि सफेद कालर वाले भी इस अवैध अतिक्रमण को बढ़ावा देने में पूरा सहयोग कर रहे है , यदि अतिक्रमण करना अवैध नही तो फिर प्रशासन को अतिक्रमण मुहिम चला कर दिखावा नही करना चाहिए , जब इस मामले में हमने भाभरा की आम जनता से बात की तो उनके द्धारा बताया गया की सफेद कालर वाले लोगो के शरक्षण में यह अतिक्रमण चल रहा है , जिसमे छोटे से लेकर बड़े सफेद कालर वाले जवाबदारों का आशिर्वाद उन अवैध अतिक्रमणकर्ताओ को प्राप्त है ।