अलीराजपुर

अलीराजपुर – जिले के ग्राम बड़ी खट्टाली में डोल ग्यारस पर्व धूम धाम से मनाया गया ग्रामीणों में अपार उत्साह दिखा ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

पीयूष राठौड़ खट्टाली ✍️

अलीराजपुर – जिले के ग्राम बड़ी खट्टाली में आज सुबह से ही उत्सव का माहोल था, मंदिर में जबरजस्त दर्शनार्थियों की भीड़ सुबह से ही ग्रामिनो अंचल के ग्रामीण भाइयों ने भगवान चारभुजा के दर्शन किए सुबह 6 बजे मंगला आरती प्रारम्भ हुई 9:30 बजे शृंगार आरती हुई 11:30 बजे मंदिर पर ध्वजा रोहण हुआ। ध्वजा रोहण के पश्च्यात हर्ष फ़ायरिंग हुई दोपहर 1 राजभोग आरती सम्पन्न हुई जिसमें भगवान को छप्पन भोग लगाया था। दोपहर 4 बजे उत्थापन आरती मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुई 4:30 बजे एक विशाल चल समारोह मंदिर प्रांगण से प्रारम्भ हुआ जो पूरे क़स्बे में घूमते हुए हथनी नदी पर पहुँचा, जहाँ पर 7 बजे भगवान का जल अभिषेक हुआ एवं डोला आरती हुइ तत्पश्चयात चारभुजा मंदिर पर महा आरती हुई जहाँ काफ़ी उत्साह पूर्वक ग्रामिनो ने भगवान की एवं कोन हमारे साथ है चारभुजा के नाथ है, के नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो रहा था। ज़िला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के मार्ग दर्शन में जोबट एसडीओपी नीरज नामदेव एवं चौकी प्रभारी रंजीत सिंह मकवाना पूरे दिन व्यवस्था सम्भाले हुए थे एसडीओपी नीरज नामदेव ने इस प्रतिनिधि को बताया की ज़िला पुलिस अधीक्षक के सफल मार्ग दर्शन में आज यह उत्सव काफ़ी धूम धाम से एवं उत्साह पूर्वक मन रहा है। आज बड़ी खट्टाली में 111 पुलिस जवान , महिला , थाना प्रभारी नानपुर भूपेंद्र खरकिया, थाना प्रभारी बोरी कुलदीप सिंह राठौड़ , थाना प्रभारी जोबट व अन्य थानो से स्टाफ़ बुलाकर पर्व को शांति पूर्वक मनाया गया ग्राम पंचायत के सरपंच चैनसिंह डावर ने पूरे ग्राम में साफ़ सफ़ाई एवं प्रकाश व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया। जिसमें ग्राम पंचायत की सक्रिय भूमिका रही उक्त उत्सव में हरी सत्संग समिति एवं ग्राम के विभिन सामाजिक कार्यकर्ताओं की सर्हानिय भूमिका इस पर्व पर देखी गई। इस पर्व में माहेश्वरी समाज , जैन समाज राठौड़ समाज व अन्य समाजो की सहभागिता देखी गई क्षेत्र के ग्रामीण अंचलो से बड़ी संख्या में ग्रामीण इस मेले में शामिल हुए ।

Trending