RATLAM

MP: जिलों में प्रभारी मंत्रियों की जगह अब मंत्रियों की समिति करेंगी काम, दो-दो मंत्रियों की समिति गठित, दोहरी जिम्मेदारी से मुक्त होंगे बीजेपी नेता*

Published

on

MP: जिलों में प्रभारी मंत्रियों की जगह अब मंत्रियों की समिति करेंगी काम, दो-दो मंत्रियों की समिति गठित, दोहरी जिम्मेदारी से मुक्त होंगे बीजेपी नेता*
भोपाल। मध्यप्रदेश में शिवराज कैबिनेट की बैठक चल रही है. बीजेपी की इस बैठक का सरकार में बड़ा असर हुआ है. जिलों में प्रभारी मंत्रियों की जगह अब मंत्रियों की समिति काम करेंगी. मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के लिए बीजेपी ने दो-दो मंत्रियों की समिति गठित की है. एक समिति को 3-3 जिले सौंपे गए हैं. 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक के लिए समिति बनाया गया है. जिसके लिए 15 समितियां की गठित की गई हैं.
*मुख्यमंत्री सेवा अभियान*
दरअसल प्रदेश भर में मुख्यमंत्री सेवा अभियान चलाया जाएगा. 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक जन सेवा अभियान चलाया जाएगा. प्रदेश भर के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अभियान चलाया जाएगा. केंद्र और राज्य सरकार की हितग्राही योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर बड़ा अभियान है. कलेक्टर और प्रभारी मंत्री अभियान की रूपरेखा तैयार करेंगे.
जगह-जगह शिविरों का आयोजन किया जाएगा. सरकारी योजनाओं में सौ प्रतिशत सैचुरेशन लाना मुख्य मक़सद है. अभियान के लिए हर ज़िले में नोडल अधिकारी तैनात किए जाएंगे. केंद्र और राज्य की क़रीब 33 योजनाओं का लाभ दिया जाएगा. शिविरों के लिए लोग पोर्टल पर भी नाम दर्ज करवा सकते हैं.
*दोहरी जिम्मेदारी से मुक्त होंगे बीजेपी नेता*
एक व्यक्ति एक पद का फार्मूला पर कड़ाई से लागू होगा. निकाय, पंचायत में चुने गए पदाधिकारी मुक्त होंगे. संगठन के कामों से मुक्त होंगे. बीजेपी अध्यक्ष, पार्षद, पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य सरपंचों को पदों से मुक्त करेगी. खाली पदों पर नए कार्यकर्ताओं को मौका देने की तैयारी है

Trending