RATLAM

दिव्यांगजनों को नि:शुल्क अंग उपकरण वितरित करने के लिए शिविर 17 सितंबर को रतलाम में

Published

on

रतलाम 07 सितम्बर 2022/ कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी के निर्देशन में जिले में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग उपकरण प्रदाय किए जाने के लिए शिविरों के आयोजन का सिलसिला तेजी से चल पड़ा है। इस क्रम में आगामी 17 सितंबर को रतलाम के रंगोली सभागृह, गीता मंदिर के पास शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें जनपद पंचायत रतलाम तथा नगर निगम रतलाम क्षेत्र के दिव्यांगजन सम्मिलित होकर लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

उपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा ने बताया कि शिविर एलिम्को उज्जैन के माध्यम से आयोजित किया जाएगा। शिविर में 26 ट्राईसाईकिल, 18 व्हीलचेयर, 50 बैसाखी, 10 वाकिंग स्ट्रीट, 15 कैलीपर्स, 4 श्रवण यंत्र, 25 रोलेटर आदि वितरित किए जाएंगे।

Trending