झाबुआ

राज्य स्तरीय पुरुस्कार से सम्मानित शिक्षिका ज्योत्सना मालवीय

Published

on


झाबुआ- प्रतिवर्ष राज्य स्तर पर शिक्षक दिवस पर उत्कृष्ट शिक्षकों को दिए जाने वाले 61 वाँ राज्य स्तरीय पुरुस्कार में जिले के शा. हाई स्कूल हुड़ा से शिक्षिका ज्योत्सना मालवीय को चयनित किया गया है | झाबुआ जिले के लिए बड़े गौरव की बात है कि राज्य स्तरीय पुरस्कार में उत्कृष्ट सेवा के लिए शिक्षक का चयन होना व राज्य के मंच पर सम्मानित होना ।
जानकारी अनुसार प्रदेशभर से राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह के लिए चयनित शिक्षकों का सम्मान भोपाल के सभागार में आयोजित किया गया । कार्यक्रम का आयोजक राष्ट्रीय शिक्षण कल्याण समिति ,लोक शिक्षण संचालनालय स्कूल शिक्षा विभाग (म.प्र ) था । प्रदेश भर से चयनित शिक्षकों का साक्षात्कार किया गया । जिसमें राज्य स्तरीय समिति द्वारा झाबुआ जिले से शिक्षिका ज्योत्सना मालवीय को गुणानुक्रम सूची में प्रथम वरियता मे रखते हुए दिनांक 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में राज्य के मंच पर सम्मानित किया गया | राज्य स्तरीय पुरुस्कार हेतु शिक्षकों के विगत पांच वर्षों का वार्षिक परिणाम के साथ-साथ अन्य समस्त शैक्षिक सह शेक्षिक एवं शासन के निर्देशो का सक्रिय सहभागिता के साथ क्रियान्वयन को आधार बनाकर वरियता क्रम निर्धारित किया जाता हे । श्रीमती ज्योत्सना मालवीय को जिले के प्रभारी मंत्री व प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार व अन्य मुख्य अतिथि गण द्वारा शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । यह सम्मान विशिष्ट प्रतिभा संपन्न शिक्षक के रूप में समाज की बहुमूल्य सेवा के लिए दिया गया । शहर की कई सामाजिक संस्थाओं व परिवारजन, इष्ट मित्रों ने शुभकामनाएं व बधाइयां प्रेषित की हैं ।

राज्य स्तर पर सम्मानित होने पर बहुत ही खुश और उत्साहित महसूस कर रही हू

श्रीमती ज्योत्सना मालवीय ,.माध्यमिक शिक्षक, शासकीय हाईस्कूल, हुडा जिला झाबुआ

Trending