झाबुआ

मध्यप्रदेश में सतर्कता डोज लगवाने वालों का आंकड़ा एक करोड़ के पार, 30 सितम्बर तक ही फ्री है कोरोना रोधी बूस्टर डोज।

Published

on

डेस्क– कोरोनारोधी टीका लगाने के लिए बुधवार को हुए महाअभियान में प्रदेश भर में शाम पांच बजे तक 10 लाख 60 हजार लोगों को सतर्कता डोज लगाई गई। इसके साथ ही प्रदेश में सतर्कता डोज लगवाने वालों का आंकड़ा एक करोड़ से ऊपर पहुंच गया है। अभी तक प्रदेश में 18 साल से ऊपर के पांच लाख 39 हजार लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है। इन सभी को सतर्कता डोज लगाई जानी है। इसमें अभी तक एक करोड़ पांच लाख लोगों को यह डोज लगी है। इसमें स्वास्थ्यकर्मी, अग्रिम पंक्ति के कर्मचारी और 18 साल से ऊपर के ऐसे लोग भी शामिल हैं, जिन्होंने निजी अस्पतालों में टीका लगवाया था।

Trending