झाबुआ

मतदाता सूची पर लग रहे प्रश्न चिन्हसूची संधारण उपरांत चुनाव करवाने हेतु दिया आवेदन

Published

on


थांदला (वत्सल आचार्य)- स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर नाम निर्देशन पत्र जमा होना शुरू हो गए हैं l जिसके साथ ही मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन को लेकर भी प्रश्नचिन्ह खड़े हो रहे हैं l नगर में अनेक मतदाताओं के नाम सूची से गायब है तो कई नाम ऐसे हैं जो बरसों से निवासरत नहीं है l कई ऐसे मतदाता है जिनका उनके निवास स्थान के वार्ड से पृथक दूसरे वार्ड में नाम दर्ज हैl अनेक नव मतदाताओं के नाम सूची में दर्ज होने से वंचित रह गए हैं l वही मतदाता सूची में कई प्रकार की विसंगतियां देखने को मिल रही है l
उक्त मतदाता सूची संधारण हेतु दावे आपत्ति गत अप्रैल माह में पूरे प्रदेश में संपन्न हुए नगरी निकाय निर्वाचन के साथ पूर्ण कर ली गई लेकिन इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से लेकर स्थानीय नगरपालिका तक कोई सार्वजनिक उद्घोषणा ऐलान कहीं पर नहीं की गई l जिससे कि मतदाता सूची में आमजन दावे आपत्ति पेश कर सकें l राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी सूची संधारण हेतु कोई सूचना नहीं दी गई परिणाम स्वरूप दलों की तरफ से भी कोई सक्रियता नहीं दिखाई गई है l
परिणाम स्वरूप मतदाता सूची मैं गत वर्ष की तुलना में कुछ ही नाम बड़े हैं वही स्थानीय निकाय के रिकॉर्ड में नाम मात्र की दावे आपत्ति आना भी उल्लेखित है ऐसे में संपूर्ण मतदाता सूची संधारण प्रक्रिया पर प्रश्नचिन्ह खड़े हो रहे हैं l
आपत्ति करता धवल अशोक अरोड़ा ने निर्वाचन अधिकारी थांदला के समक्ष लिखित में आवेदन पेश कर मांग की है कि नगर परिषद के द्वारा दावे आपत्ति की सार्वजनिक घोषणा नहीं की गई एवं बाले बाले सूची संधारण का कार्य कर लिया गया है ऐसे में निष्पक्ष निर्वाचन होना संदेहास्पद है l
अरोड़ा ने मांग करी है की मतदाता सूची संधारण हेतु दावे आपत्ति लिए जाए तत्पश्चात है निर्वाचन संपन्न करवाया जाए l

Trending