अलीराजपुर

अलीराजपुर – वन विभाग अमले ने ग्राम छोटी झिरी के वन क्षेत्र से मादा तेंदुआ पकडा , कट्ठीवाडा के सुदूर वन क्षेत्र में छोडा गया ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

सुदूर वन क्षेत्र में मादा तेंदुआ को छोडने की कार्रवाई की गई ।


अलीराजपुर – आज ग्राम छोटी झिरी में वन विभाग अमले ने एक मादा तेंदुआ को पकडने में सफलता प्राप्त की। बीते 10-12 दिनों से ग्रामीणों द्वारा माता तेंदुआ के होने तथा मुवमेंट के बारे में वन विभाग अधिकारियों को सूचनाएं दी जा रही थी। वन विभाग अमले ने भी करीब करीब 10-12 दिनों से उक्त तेंदुआ को पकडे के लिए पिजरा लगाया हुआ था, जिसमें आज सुबह करीब 5 बजे तेंदुआ पकडा गया। जिसे आज दोपहर को कट्टीवाडा के सुदूर वन क्षेत्र में छोडा गया। वन मंडलाधिकारी श्री मयंक गुर्जर के मार्गर्दान एवं एसडीओ मंगलसिंह चौहान के निर्देाानुसार द्वारा वन परिक्षेत्र जोबट में परिक्षेत्र अधिकारी सुश्री रितिका यादव के नेतृत्व में वन विभाग अमले ने इस मादा तेंदुआ को पकडने और वापस सुदूर जंगल में छोडने की कार्रवाई को सफलता पूर्वक पूरा किया। पाु चिकित्साधिकारी द्वारा उक्त पकडी गई तेंदुआ को मादा बताया गया, जिसकी आयु करीब 2 वर्ष बताई गई। इस मादा तेंदुआ को पकडने एवं सुदूर जंगल क्षेत्र में छोडने की पूरी इस कार्रवाई में वन विभाग स्टॉफ श्री भूरसिंह चौहान, श्री जितेन्द्र जमरा, श्री पंकज मंडलोई, श्री समरथ चौहान आदि स्टॉफ का सराहनीय सहयोग रहा ।

Trending