झाबुआ

नपा झाबुआ के 18 वार्डों के लिए 9 सितंबर तक 136 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए गए एवं 41 आवेदन जमा किए गए…..

Published

on


झाबुआ, 09

। मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश दिनांक 02 सितम्बर में मध्यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम 1961 की धारा 32 (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मध्यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम, 1961 की धारा-36 (2) (क) एवं मध्यप्रदेश नगरपालिका निर्वाचन नियम, 1994 के नियम 21 की अपेक्षा अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों (नगरपालिका परिषद्) के आम निर्वाचन वर्ष-2022 हेतु समय-अनूसूची कार्यक्रम विहित किया है। जिसमें 1 (i) निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करना। जिसकी निर्धारित तारीख 05 सितम्बर 2022 (सोमवार) समय प्रातः 10.30 बजे से, (ii) स्थानों (सीटों) के आरक्षण के सम्बंध में सूचना का प्रकाशन निर्धारित तारीख 05 सितम्बर 2022 प्रातः 10 बजे से, (iii) मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन निर्धारित तारीख 05 सितम्बर 2022 (सोमवार) प्रातः 10.30 बजे से, 2 नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम निर्धारित तारीख 12 सितम्बर 2022 (सोमवार) समय प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 03 बजे तक। 3 नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जॉच) निर्धारित तारीख 13 सितम्बर 2022 (मंगलवार) समय प्रातः 10.30 बजे से। 4 अभ्यर्थियों से नाम वापस लेने की अंतिम निर्धारित तारीख 15 सितम्बर 2022 (गुरूवार) समय प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 03 बजे तक। 5 निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना और निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन निर्धारित तारीख 15 सितम्बर 2022 (गुरूवार) अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद। 6 मतदान (यदि आवश्यक हो) निर्धारित तारीख 27 सितम्बर 2022 (मंगलवार) समय प्रातः 07 बजे से अपरान्ह 05 बजे तक। 7 मतगणना और निर्वाचन परिणमों की घोषणा निर्धारित तारीख 30 सितम्बर 2022 (शुक्रवार) समय प्रातः 09 बजे से।

उपरोक्त कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 05 सितम्बर से 09 सितम्बर तक नगरपालिका झाबुआ के 18 वार्डो हेतु दिनांक 05 सितम्बर को 29 आवेदन, 06 सितम्बर को 36 आवेदन, 07 सितम्बर को 28 आवेदन, 08 सितम्बर को 18 आवेदन, 09 सितम्बर को 25 आवेदन इस तरह कुल 136 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए गए एवं 41 आवेदन जमा किए गए। यहां पर 34 मतदान केन्द्र बनाए गए है। कुल मतदाता 30827 है। जिसमें पुरूष 15465 एवं महिला 15358 है। थर्ड जेन्डर 04 है।

नगर परिषद राणापुर के 15 वार्डो हेतु दिनांक 05 सितम्बर को 45 आवेदन, 06 सितम्बर को 25 आवेदन, 07 सितम्बर को 32 आवेदन, 08 सितम्बर को 19 आवेदन, 09 सितम्बर को 08 आवेदन इस तरह कुल 70 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए गए एवं 09 आवेदन जमा किए गए। यहां पर 15 मतदान केन्द्र बनाए गए है। कुल मतदाता 9802 है। जिसमें पुरूष 4866 एवं महिला 4932 है। थर्ड जेन्डर 04 है।

नगर परिषद थांदला के 15 वार्डो हेतु दिनांक 05 सितम्बर को 24 आवेदन, 06 सितम्बर को 22 आवेदन, 07 सितम्बर को 29 आवेदन, 08 सितम्बर को 32 आवेदन, 09 सितम्बर को 22 आवेदन इस तरह कुल 129 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए गए एवं आवेदन जमा किए गए। यहां पर 18 मतदान केन्द्र बनाए गए है। कुल मतदाता 12002 है। जिसमें पुरूष 5869 एवं महिला 6132 है। थर्ड जेन्डर 01 है।

नगर परिषद पेटलावद के 15 वार्डो हेतु दिनांक 05 सितम्बर को 15, 06 सितम्बर को 23, 07 सितम्बर को 28, 08 सितम्बर को 16 एवं 09 सितम्बर को 30 इस तरह कुल 112 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए गए एवं दिनांक 05 सितम्बर एवं 06 सितम्बर को कोई आवेदन जमा नहीं किया गया। दिनांक 07 नवम्बर को 02 आवेदन जमा किए गए। दिनांक 08 सितम्बर को 07 आवेदन जमा किए गए। दिनांक 09 सितम्बर को 11 आवेदन जमा किए गए। यहां पर 18 मतदान केन्द्र बनाए गए है। कुल मतदाता 11817 है। जिसमें पुरूष 5818 एवं महिला 5998 है। थर्ड जेन्डर 01 है।

Trending