DHAR

लम्फी वायरस से संक्रमित पशुओं के स्वास्थ्य में सुधार

Published

on

        धार, 10 सितम्बर 2022 / उप संचालक पशुपालन विभाग जीडी वर्मा ने बताया कि गत 2 सितम्बर  को धार जिले के मनावर एवं धार ब्लाक के कुछ ग्रामों में लम्फी वायरस के संक्रमित केस दिखे। अब तक 22 ग्रामों में 72 पशुओं के स्वास्थ्य में सुधार पाया गया। शनिवार तक की रिपोर्ट अनुसार किसी भी पशु की मृत्यु नही हुई। उन्होंने बताया कि अब तक 3650 पशुओं का वैक्सीनेशन प्रभावित क्षेत्रों में रींग व्हेक्सीनेशन के तहत किया गया। पूर्व में 10 सेम्पल भेजे गये थे, जिसकी जांच रिपोर्ट प्राप्त होना शेष है। शनिवार को उमरबन विकास खण्ड के ग्राम रामाधामा एवं उसके आसपास के ग्रामों का निरिक्षण कर 100 पशुओं में टीकाकरण करने सम्बाध निर्देश दिये गये।

Trending