झाबुआ

अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

Published

on


अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल में स्वास्थ्य शिविर परीक्षण का आयोजन किया गया ।प्रत्येक वर्ष 11 सितंबर को विश्व प्राथमिक उपचार दिवस मनाया जाता है ।यह दिन एक वार्षिक अभियान है ।इसी अवसर पर अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल झाबुआ में दिनांक 12 सितंबर 2022 सोमवार को स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दंत चिकित्सक डॉक्टर निश्चय पानेरी के द्वारा सभी छात्रों व शिक्षकों का दंत परीक्षण किया गया। जिन छात्रों को दंत संबंधी समस्या थी उन्हें उपचार सुझाव दिया गया।

नेत्र चिकित्सा सहायक डॉ ओम प्रकाश शाक्य के द्वारा सभी छात्रों ओर शिक्षकों का नेत्र परीक्षण किया गया व नेत्र संबंधी सुझाव दिया गया ।

डॉक्टर लोकेश दवे द्वारा छात्रों का शारीरिक परीक्षण किया गया तथा खेल शिक्षिका मिताली त्रिवेदी द्वारा सभी बच्चों की शारीरिक ऊंचाई व वजन किया गया किया ।कुल 165 उपस्थित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें से लगभग 40 बच्चों में दंत रोग एवं विजन से संबंधित समस्याएं पायी गई हैं। जिन्हे उचित सलाह प्रदान की गयी।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के संचालक डॉ लोकेश दवे ,प्राचार्य डॉ रितेश लिमये द्वारा हस्तनिर्मित कार्ड व स्मृति चिन्ह देकर डॉक्टर निश्चय पानेरी व नेत्र चिकित्सा सहायक ओमप्रकाश शाक्य का सम्मान किया। आभार शिक्षिका श्रीमती शारदा कुमावत ने व्यक्त किया ।

Trending