अलीराजपुर – रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र सांसद श्री गुमान सिंह डामोर की अध्यक्षता में जिला विकास एवं समन्वय और निगरानी समिति दिशा की बैठक आयोजित हुई। बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष अलीराजपुर में आयोजित हुई। बैठक में सांसद श्री डामोर ने विभिन्न विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए आवयक दिशा निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने पंचायतवार विकास कार्यों का एकन प्लान तैयार किये जाने की जानकारी लेते हुए आवयक दिाा निर्देा दिए। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत निर्मित होने वाले आवासों को समय सीमा में पूरा कराए जाने हेतु विोष प्रयास के निर्देा दिए। स्वच्छत भारत मिशन ग्रामीण की प्रगति की समीक्षा करते हुए उदयगढ, बोरी, बडी खट्टाली सहित जिले की अन्य कस्बाई ग्राम पंचायतों में सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण संबंधित आवयक दिशा निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने ग्रामीण आजीविका मिान, सांसद आर्दा ग्राम योजना, प्रधानमंत्री आर्दा ग्राम योजना की प्रगति की समीक्षा की। ग्राम रिंगोल में सडक निर्माण संबंधित कार्यों को लेकर आवयक दिाा निर्देा दिए। खाद्यान्न वितरण की समीक्षा करते हुए मैदानी स्तर पर प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। खाद्यान्न आपके द्वार संबंधित संचालित वाहनों की सघन मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। उज्जवला योजना के तहत नवीन लक्ष्यों को प्रत्येक ग्राम पंचायत वार सुनिचित कराया जाए। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए आवयक दिशा निर्देश दिए। कृषि विभाग के कार्यों और योजनाओं की समीक्षा की। पोषण माह के तहत जिले के किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा करते हुए सेम और मेम श्रेणी के बच्चों का नवीन सर्वे कराए जाने के निर्देा दिए। महिला एवं बाल विकास विभाग की ग्राम स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। सांसद श्री डामोर में वर्षा काल में खराब हुई सडकों के सुधार संबंधित निर्देा संबंधित विभाग प्रमुखों को दिये। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन की प्रांसा करते हुए अधिक से अधिक ग्रामीणों को जोडने के प्रयास संबंधित निर्देा दिए। सांसद श्री डामोर ने जिले में संचालित छात्रावासों, होस्टलों आदि में बेहतर व्यवस्थाएं और बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण ािक्षण हेतु विोष प्रयास संबंधित दिशा निर्देश दिए। होस्टलों, आश्रमों, एकलव्य विद्यालयों एवं आश्रमों आदि के निरीक्षण करते हुए निरीक्षण टीप प्रस्तुत करने के निर्देा दिए। उन्होंने बैठक में वन विभाग के माध्यम से वनोपज संग्राहक ग्रामीणों हेतु संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवयक दिाा निर्देा दिए। जिले में पाुओं को लम्बी रोग से बचाव हेतु टीकाकरण तथा सूचना मिलते ही तत्काल उपचार एवं टीकाकरण संबंधित दिशा निर्देश दिए। जिले में काजू पौध विकास एवं शहद उत्पादन हेतु विोष प्रयास संबंधित आवयक दिाा निर्देा दिए। उन्होंने उद्यानिकी फसलों के प्रसार एवं योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा की। जल संसाधन विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए एहतियातन बतौर जिले में निर्मित तालाबों, डेम आदि का तकनीकी टीम के माध्यम से सेफ्टी निरीक्षण संबंधित निर्देा दिए। पीआईयू विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्माणाधीन होस्टलों, स्कूल भवनों का कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण कराए जाने संबंधित निर्देा दिए। जिस विभाग का भवन निर्मित हो रहा है उसके संबंधित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी को भी उक्त भवन की निर्माण गुणवत्ता देखने संबंधित निर्देश भी दिए। बैठक में उन्होंने एमपीआरडीसी के माध्यम से निर्मित सडकों की प्रगति की समीक्षा की। नेानल हाइवे सडक निर्माण, रेलवे लाइन कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारीगण को आवयक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौहान, कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन, डीएफओ श्री मयंक सिंह गुर्जर, पूर्व विधायकद्वय श्री नागरसिंह चौहान, श्री माधोसिंह डावर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री वकीलसिंह ठकराला, विधायक प्रतिनिधि श्री विााल रावत, श्री र्खुाीद अली दीवान, जनपद पंचायत अध्यक्ष उदयगढ श्रीमती विद्या नलवाया, जनपद पंचायत चन्द्रोखर आजाद नगर श्री इंदरसिंह डावर सहित अन्य माननीय समिति सदस्यगण एवं अधिकारीगण आदि उपस्थित थे ।