रेलवे का बड़ा निर्णय, जनवरी तक मिलेगी यात्रियों को यह सुविधा पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से गुजरने वाली चार जोड़ी ट्रेनों के फेरों को विस्तारित किया गया
रेलवे का बड़ा निर्णय, जनवरी तक मिलेगी यात्रियों को यह सुविधा पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से गुजरने वाली चार जोड़ी ट्रेनों के फेरों को विस्तारित किया गया
रतलाम. आगामी त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती संख्या और उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यात्रियों के हित में बड़ा फैसला किया है। रेलवे के इस फैसले से हजारों यात्रियों को आवागमन में न केवल सुविधा होगी वरन वे इस सुविधा का दिसंबर और जनवरी 2023 तक लाभ उठा सकेंगे। रतलाम मंडल के यात्रियों को इस सुविधा का सबसे ज्यादा लाभ होगा।
#Ratlam रेलवे का बड़ा निर्णय, जनवरी तक मिलेगी यात्रियों को यह सुविधा
पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से होकर परिचालित की जाने वाली चार जोड़ी ट्रेनों के फेरों को पुन: विस्तारित किया गया है। गाडियों के फेरों में यह विस्तार, यात्रियों के अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए किया गया है। विस्तारित गाडिय़ों के आगमन/प्रस्थान समय, ठहराव, कोच कंपोजिशन, मार्ग आदि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। इन गाडिय़ों का विस्तार किया
– गाड़ी संख्या 09723 जयपुर बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस जिसका अंतिम फेरा 26 अक्टूबर तक निर्धारित है। उसे 28 दिसम्बर तक बढ़ा दिया गया है।
– गाड़ी संख्या 09724 बांद्रा टर्मिनस जयपुर साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस जिसका अंतिम फेरा 27 तक निर्धारित है। इसे 29 दिसम्बरतक बढ़ा दिया गया है।
– गाड़ी संख्या 09739 ढेहर का बालाजी साईंनगर शिर्डी साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस जिसका अंतिम फेरा 28 तक निर्धारित है। इसे भी 30 दिसम्बर तक बढ़ा दिया गया है।
– गाड़ी संख्या 09740 साईंनगर शिर्डी ढेहर का बालाजी साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस जिसका अंतिम फेरा 30 तक निर्धारित है। इस 1 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है।
– गाड़ी संख्या 09621 अजमेर बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस जिसका अंतिम फेरा 30 तक निर्धारित है। इसे 25 दिसम्बर तक बढ़ा दिया गया है।
– गाड़ी संख्या 09622 बान्द्रा टर्मिनस अजमेर साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस जिसका अंतिम फेरा 31 तक निर्धारित है। इसे 26 दिसम्बर तक बढ़ा दिया गया है।
– गाड़ी संख्या 09715 ढेहर का बालाजी तिरूपति साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस जिसका अंतिम फेरा 29 तक निर्धारित है। इसे 26 नवम्बर तक बढ़ा दिया गया है।
– गाड़ी संख्या 09716 तिरूपति ढेहर का बालाजी साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस जिसका अंतिम फेरा 1 नवंबर तक निर्धारित है। इसे 29 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है।