अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की तैयारियों की समीक्षा करते हुए ग्राम स्तर पर आयोजित होने शिविरों की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए आवयक दिशा निर्देश दिए गए। उक्त शिविरों में विभागवार किये जाने वाले कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने ईपिक कार्ड से आधार नंबर जोडने के कार्य को दो दिवस में शत प्रतिात किये जाने के निर्देा दिए। उन्होंने उक्त कार्य में निम्न स्तर पर प्रगति वाले बीएलओ की सूची प्रस्तुत करने के निर्देा दिए। गिरदावरी की समीक्षा करते हुए समय सीमा में पूरा किये जाने के निर्देा दिए। उन्होंने खाद्यान्न उठाव और वितरण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने खाद्यान्न दुकानों का नियमित मॉनिटरिंग एवं वितरण की प्रगति की समीक्षा के निर्देा दिए। उन्होंने लम्पी रोग से जुडे प्रतिबंधात्मक आदेशो का प्रभावी पालन सुनिचित कराए जाने के निर्देा दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे ।