अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह के निर्देश पर आबकारी अमले ने बरझर के पास ग्राम बड़ा खुटजा में एक लाख रु की अंग्रेजी मदिरा जप्त की , आरोपी गिरफ्तार ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

जप्त की गई अवैध शराब ।


अलीराजपुर – अवैध मदिरा परिवहन, संग्रहण, विनिर्माण एवं विक्रय के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी जिला अलीराजपुर श्री बृजेन्द्र कोरी के मार्गदर्शन में दिनांक 13.09.22 को क्षेत्र गस्त के दौरान मुख़बिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आबकारी वृत्त चन्द्रोखर आजाद नगर एवं अलीराजपुर द्वारा छापामार कार्यवाही करते हुए ग्राम बड़ा खुटाजा तड़वी फलिया थाना चन्द्रोखर आजाद नगर में मुखबिर की सूचना के आधार पर नरसिंह पिता वेस्ता मावी के रोड किनारे बने मकान पर दबिश देकर मकान के अंदर छुपा कर रखी हुई 96 नग रयल स्टैग व्हिस्की, 144 नग माउंट केन बीयर, 300 नग गोवा व्हिस्की पाव, 48 नग बैगपाइपर व्हिस्की के पाव, 48 नग लंदन प्राइड व्हिस्की के पाव जप्त कर मौके से आरोपी नरसिंह मावी को गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपी पर प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। उक्त के अतिरिक्त आबकारी विभाग द्वारा ग्राम बरझर एवं ग्राम बड़ी में संयुक्त उपलंभन कार्यवाही की गई। इस प्रकार अलीराजपुर आबकारी विभाग अमले द्वारा अलग-अलग स्थानों पर कार्यवाही करते हुए मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34(1) में 03 प्रकरण एवम धारा 34(2) के तहत 01 प्रकरण कुल 04 प्रकरण कायम कर लगभग 1 लाख रुपए से अधिक मूल्य की अवैध शराब जप्त की गई। उक्त कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजेश मंडलोई, महादेव सोलंकी, आबकारी उपनिरीक्षक रीनू भिंडे, तृप्ति आर्य, संजय कुमार कवारे, आबकारी आरक्षक कालुसिंह बघेल, शंकर लच्छेटा, हितेंद्र चावड़ा , लालचंद व नगर सैनिकों का विशेष सहयोग रहा ।

Trending