अलीराजपुर

अलीराजपुर – मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने शिविर प्रभारियों एवं नोडल अधिकारियों की बैठक ली ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ।


अलीराजपुर – मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन होगा। जिले में उक्त शिविरों का आयोजन 17 सितंबर से 31 अक्टूबर 2022 तक ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होगा। इन शिविरों में 14 विभागों की 33 योजनाओं से पात्रताधारियों को जोडने हेतु विोष प्रयास किये जाएंगे। इन शिविरों में विभिन्न योजनाओं से पात्रताधारियों को जोडने हेतु आवेदन प्राप्त करते हुए शत प्रतिात पात्रताधारियों को योजनाओं से जोडने का कार्य किया जाएगा। इन शिविरों के प्रभावी क्रियान्वयन एवं ग्राम स्तर पर ग्रामीणों की जानकारी हेतु ढोढी पीटवाने तथा शत प्रतिात पात्रताधारियों के आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया सुनिचित कराए जाने संबंधित निर्देश कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने समस्त नोडल अधिकारी एवं शिविर प्रभारियों की बैठक लेकर आवयक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देा दिए कि पात्रताधारियों के आवेदन की प्रक्रिया की जाकर शिविर स्थल पर वितरण का कार्य सुनिचित किया जाए। उन्होंने समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए है कि पात्रताधारियों के प्राप्त आवेदनों का शिविर स्थल पर निराकरण की कार्रवाई सुनिचित की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि शिविर स्थल पर समग्र आईडी वेरिफीकेान, ई केव्हायसी अपडेान कार्य, बैंक खाता खोलने, बैंक बीमा फार्म प्राप्ति सहित अन्य कार्य भी किये जाएंगे। अभियान के तहत प्रत्येक जनपद स्तर पर एक दिन में दो अलग-अलग ग्रामों में सुबह एवं दोपहर को शिविर का आयोजन होगा। शिविर में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की मॉनिटरिंग ऑन लाइन होगी, जिससे प्रत्येक आवेदन के निराकरण की स्थिति की जानकारी रहेगी। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि प्रत्येक शिविर स्थल पर विभागीय अधिकारीगण, मैदानी अमला, ऑन लाइन डाटा इंट्री करने के लिए आपरेटर्स, वीएलई आदि की उपस्थित अनिवार्य रूप से सुनिचित रहें। शिविर आयोजन के कार्य में किसी भी स्तर पर कोताही बरदात नहीं की जाएगी ।

Trending