अलीराजपुर

अलीराजपुर – आजादी के अम्रत उत्सव के तहत सामाजिक समावेशन की दिशा में विशेष अभियान ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️


अलीराजपुर – आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा 7 सितंबर से 20 सितंबर तक विशेष अभियान चलाए जा रहा हैं जिसके अंतर्गत जिले के चिन्हित गांवों में सामाजिक आर्थिक और जातिगत जनगणना की सूची के अनुसार नवीन स्व सहायता समूह गठन तथा समूहों में छूटे परिवारों की महिलाओं को समूह में जोड़ने की पहल ग्राम संगठन एवं संकुल स्तरीय संगठनों के माध्यम से की जा रही है । जिसके तहत गांव स्तर पर सामुदायिक स्त्रोत व्यक्तियों के माध्यम से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। चिन्हित ग्रामों में लगातार बैठके एवं जीवंत संपर्क कर महिलाओं को समूह में जोड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिला परियोजना प्रबंधक अनुराधा पाटीदार ने बताया कि अभियान के अंतर्गत कुल 69 नवीन स्व सहायता समूह गठित किए गए हैं तथा 1236 महिलाओं को समूहों में जोड़ा जा चुका है। जिले में अभी तक कुल 7866 स्व सहायता समूह गठित किऐ जाकर उसमें 92506 सदस्य सम्मिलित किए जा चुके हैं ।

Trending