अलीराजपुर

अलीराजपुर – मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में आयोजित हुए शिविर ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

शिविर में दिव्यांग से चर्चा करते हुए अधिकारीगण ।
शिविर में उपस्थित ग्रामीणजन ।


अलीराजपुर – मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन हुआ। ग्राम पंचायत स्तरीय शिविरों में बडी संख्या में पात्रताधारी ग्रामीण पहुंचे। शिविरों में अधिकारीगण एवं गणमान्यजन ने पहुंचकर पात्रताधारियों को योजनाओं के महत्व की जानकारी देते हुए उनके लाभ बताए। जिले में ग्राम पंचायत बेगडी, आली, अडवाडा, बडी खट्टाली, बडी हीरापुर, बोरझाड, बडा इटारा, काछला, अम्बार, सोंडवा, वालपुर, उमराली में ािविरों का आयोजन हुआ। शिविरों में नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी, एवं मैदानी अमले ने पहुंचकर ग्रामीणों को जानकारी दी। शिविर में पात्रताधारियों के पंजीयन एवं योजनाओं के कार्ड बनाने का कार्य भी किया गया। शिविरों में दिव्यांगजनों को उपकरण प्रदान किये गए। आज जिले में तीन स्थानों अलीराजपुर, नानपुर एवं बोरी में मेगा रक्तदान शिविर का आयेाजन भी हुआ। रक्तदान ािविर में बडी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। अलीराजपुर में 101 यूनिट, नानपुर में 14 एवं बोरी में 31 यूनिट कुल 146 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। ग्राम पंचायत सोंडवा, उमराली एवं वालपुर में शिविरों का अवलोकन कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने किया। बरझर में सामूहिक स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता कार्य किया गया, जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन एवं गणमान्यजन ने सामूहिक श्रमदान किया। अनुविभागीय अधिकारीगण ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुंचकर शिविरों की व्यवस्थाएं देखी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारी-कर्मचारीगण ने शिविरों में ग्रामीणों को जानकारी दी ।

Trending