झाबुआ

वरिष्ठ भाजपा नेता एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रवीणकुमार सुराना नपा परिषद झाबुआ के चुनाव प्रभारी हुए मनोनीत, शहर के 18 वार्डों में कर रहे तूफानी दौरा

Published

on


पार्टी प्रत्याशियों के कार्यालयों के उद्घाटन के साथ प्रत्याशियों एवं वार्ड प्रभारियों को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा
झाबुआ। भाजपा के जिला प्रभारी हरिनारायण यादव एवं भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक की अनुसंशा तथा मप्र भाजपा से अधिकृत नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी करणसिंह पंवार की सहमति से शहर के 18 वार्डों के प्रत्याशियों एवं वार्ड प्रभारियों को आवश्यक मार्गदर्शन देने हेतु शहर का चुनाव प्रभारी वरिष्ठ भाजपा नेता एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रवीणकुमार सुराना को मनोनीत किया गया है।
जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि प्रवीणकुमार सुराना की पार्टी में वरिष्ठता एवं अनुभव के आधार पर उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसका वह बखूबी निर्वहन करते हुए उनके द्वारा शहर चुनाव प्रभारी बनने के बाद शहर के 18 वार्डों में भाजपा प्रत्याषियो के चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन बाद कार्यालयों पर पार्टी प्रत्याशियों, वार्ड प्रभारियों की वार्ड के जागरूक नागरिकों की उपस्थिति में बैठके लेकर आवष्यक मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है। श्री सुराना भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री होकर पार्टी में अपनी सक्रियता और वरिष्ठ के लिए पहचाने जाते है। चुनाव प्रभारी प्रवीण सुराना ने बताया कि उनका लक्ष्य शहर के 18 वार्डों में भाजपा प्रत्याशियों को भारी बहुमतों से जीत दिलाना है। जिसको लेकर उनके द्वारा प्रतिदिन 18 वार्डों में भ्रमण कर रूपरेखा तैयार करने के बाद आवष्यक विचार-विमर्श जारी है।
दी गई शुभकामनाएं
श्री सुराना के इस मनोनयन पर भाजपा की प्रदेश मंत्री संगीता विश्वास सोनी, पूर्व राज्यमंत्री मंत्री एवं पूर्व विधायिका सुश्री निर्मला भूरिया, भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर, क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर, पूर्व विधायक झाबुआ शांतिलाल बिलवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता शैलेष दुबे, दौलत भावसार, मनोहर सेठिया, विजय नायर, बृजेन्द्र चुन्नू शर्मा, भाजपा जिला महामंत्री कृष्णपालसिंह गंगाखेड़ी एवं गौरव खंडेलवाल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुलदीपसिंह चौहान, भाजपा मंडल झाबुआ अध्यक्ष अंकुर पाठक , मंडल उपाध्यक्ष मितेश गादिया आदि समस्त जिला भाजपा, भाजपा मंडल झाबुआ, भाजयुमो, महिला मोर्चा, अजजा, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग मोर्चा आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए हर्ष व्यक्त किया है।

Trending