झाबुआ – विगत रात्रि पॉलीटेक्निक कॉलेज झाबुआ के कुछ छात्र शिकायती आवेदन देकर कोतवाली थाने पहुंचे थे और उन्होंने सीनियर छात्रों से बदसुलूकी और रैगिंग के आरोप लगाए थे और अपनी सुरक्षा की मांग की थी। लेकिन थाना कोतवाली पुलिस द्वारा कोई एक्शन नही लिया गया और छात्र अपनी सुरक्षा को लेकर भयभीत थ । एक छात्र ने सीधे एसपी अरविंद तिवारी को दूरभाष कर इस मामले के बारे मे जानकारी दी और सुरक्षा की मांग की । लेकिन झाबुआ एसपी ने उनकी समस्या हल करने के बजाय उनके साथ अपशब्द का प्रयोग किया ओर अभद्रता की। इसके बाद वह ऑडियो वायरल हो गया । जब यह सुबह सीएम के संज्ञान में पहुंचा तो उन्होंने तत्काल झाबुआ एसपी को हटाने के आदेश दे दिए।