अलीराजपुर

अलीराजपुर – 16 ग्राम पंचायतों में आयोजित हुए शिविर , बडी संख्या में ग्रामीणजन हुए उपस्थित ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

ग्राम स्तर पर आयोजित शिविर में बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित हुए ।


अलीराजपुर – मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में 14 विभागों की 33 योजनाओं से शत प्रतिात पात्रताधारियों को जोडने हेतु शिविर आयोजित हो रहे है। ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले इन शिविरों में ग्रामीणों को विभिन्न विभागों के संबंध में जानकारी दी जाकर जागरूक किया जा रहा है। साथ ही पात्रताधारियों को जोडने के विोष प्रयास किये जा रहे है। आज जिले में 16 ग्राम पंचायतों में शिविरों में बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित हुए। इसमें ग्राम पंचायत छोटा उंडवा, भयडिया की चौकी, चौगनवाट, डेकाकुंड, थापली, छोटा इटारा, देकालकुआं, इंदलवाट, कट्ठीवाडा खास, हवेलीखेडा, गेंदा, छकतला, कटवाड, बखतगढ, बडगांव एवं बोरकुडिया में शिविर आयोजित हुए। मैदानी स्टॉफ ने ग्रामीणों को आवयक जानकारी दी। शिविर स्थल पर ग्रामीणों के ईकेव्हायसी, सहित अन्य कार्य किया गया तथा उक्त संबंध में महत्व की जानकारी भी दी गई ।

Trending