अलीराजपुर

अलीराजपुर – सीईओ जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन ने समयावधि पत्रों की समीक्षा करते हुए आवयक दिशा निर्देश दिए ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

समयावधि पत्रों की समीक्षा करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन ।


अलीराजपुर – मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन की अध्यक्षता में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में उन्होंने ईकेव्हायसी की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित हो रहे शिविरों में बी वन का वाचन अनिवार्य रूप से किये जाने संबंधित निर्देा दिए। उन्होंने शिविर में किये जाने वाले कार्यों और दायित्वों के प्रभावी क्रियान्वयन संबंधित निर्देश दिए। उन्होंने स्कूलों में बच्चों के कक्षा 1 एवं कक्षा 5 से 6 में रजिस्ट्रेान की जानकारी लेते हुए आवयक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया जिले की ग्राम पंचायतों में स्वच्छता पखवाडे का आयोजन 22 सितंबर से आयोजित होगा। उन्होंने निर्देा दिए कि स्वच्छता पखवाडे के तहत कस्बाई ग्राम पंचायतों एवं अन्य ग्राम पंचायतों में स्वच्छता जागरूकता एवं उससे जुडी गतिविधियों का आयेाजन किया जाए। उन्होंने निर्वाचन संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए मतदान केन्द्र युक्तियुक्तकरण की प्रगति की समीक्षा भी की। गिरदावरी कार्य समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुखगण उपस्थित थे ।

Trending