RATLAM

जन सम्पर्क के समाचार-जनसुनवाई में 45 आवेदन पर निराकरण के लिए निर्देशित किया गया~~खुशियों की दास्तां – शासन की योजना की मदद से खैरुन्निसा को मुर्गीपालन से हो रही है अच्छी आमदनी~~जिला क्षय केंद्र पर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

Published

on

जनसुनवाई में 45 आवेदन पर निराकरण के लिए निर्देशित किया गया

रतलामजिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे तथा डिप्टी कलेक्टर सुश्री कृतिका भीमावत द्वारा जनसुनवाई करते हुए 45 आवेदनों पर निराकरण के लिए संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए गए। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

जनसुनवाई में ग्राम काण्डरवासा निवासी श्यामलाल ने आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत आवास निर्माण का कार्य किया जा रहा है। निर्माण कार्य के समीप ही एक विद्युत पोल लगा हुआ है जो कि काफी झुक गया और कभी भी गिर सकता है। इस सम्बन्ध में शिकायत करने पर विद्युत कर्मचारियों द्वारा अनाधिकृत राशि की मांग की जाती है। यदि उक्त विद्युत पोल ठीक नहीं किया गया तो भविष्य में जन-हानि हो सकती है। अतः विद्युत पोल ठीक किया जाए। आवेदन निराकरण के लिए म.प्र. विद्युत वितरण कम्पनी को प्रेषित किया गया है।

ग्राम संजयपुरा (सिमलावदा) निवासी गब्बा ने जनसुनवाई के दौरान बताया कि वह रास्ते में जा रहा था तभी अज्ञात वाहन चालक द्वारा पैर में टक्कर मार दिए जाने से प्रार्थी घायल हो गया है तथा निजी अस्पताल में उपचाररत है। प्रार्थी की देखरेख करने वाला परिवार में अन्य कोई नहीं होने से प्रार्थी की स्थिति आर्थिक रुप से काफी दयनीय हो चुकी है तथा उपचार में भी काफी राशि खर्च हो चुकी है। अतः उपचार हेतु मुख्यमंत्री सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए। आवेदन तहसीलदार ग्रामीण को निराकरण के लिए भेजा गया है।

ग्राम ताजपुरिया निवासी हूरजी ने बताया कि प्रार्थी की कृषि भूमि ग्राम ताजपुरिया में स्थित है, जिसे परिवार के अन्य सदस्य बेचना चाहते हैं जबकि उक्त भूमि पर प्रार्थी का अधिकार है। इस सम्बन्ध में परिवारजनों से बात करने पर उनके द्वारा डराया, धमकाया जाता है। अतः उचित निराकरण किया जाए। आवेदन तहसीलदार के समक्ष निराकरण हेतु भेजा गया है। ग्राम मानपुरा निवासी जुलीबाई ने जनसुनवाई के दौरान आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थिया द्वारा अपनी कृषि भूमि के माध्यम से परिवारजनों का भरण-पोषण किया जा रहा है परन्तु पडौस में रहने वाले लोगों द्वारा प्रार्थिया की कृषि भूमि पर अवैध रुप से कब्जा किए जाने की कोशिश की जा रही है जिससे प्रार्थिया काफी परेशान है। इस सम्बन्ध में पुलिस थाना बाजना में आवेदन प्रस्तुत किया गया था परन्तु कोई कार्रवाई नहीं की गई। आवेदन निराकरण के लिए एसडीएम सैलाना को भेजा गया है।

खुशियों की दास्तां –

शासन की योजना की मदद से खैरुन्निसा को मुर्गीपालन से हो रही है अच्छी आमदनी

रतलाम राज्य शासन के पशु पालन एवं पशु चिकित्सा विभाग की बेकयार्ड मुर्गीपालन योजना की मदद से जिले के ग्राम कुमारखेड़ा की रहने वाली खैरुन्निसा मुर्गीपालन द्वारा अच्छी कमाई कर रही है, उनकी आर्थिक स्थिति सुधर गई है।

खैरुन्निसा को वर्ष 2019 में विभाग की बेकयार्ड मुर्गीपालन योजना के तहत आवेदन करने पर 28 दिन आयु के 40 चूजे प्राप्त हुए जिनकी देखरेख पशु चिकित्सक की निगरानी में की गई। थोड़े बड़े होने पर पैसों की आवश्यकता के दृष्टिगत खैरुन्निसा द्वारा 12 मुर्गे  550 रूपए प्रति मुर्गे के दर से बेचे गए जिससे उनको 6600 रूपए की आय प्राप्त हुई। 7 महीने बाद मुर्गियों से अंडे निकलने लगे जिनको खैरुन्निसा द्वारा 15 रूपए प्रति अंडे की दर से बाजार में बेचा गया। लगभग 4 हजार अंडे उनके द्वारा विक्रय किए गए जिससे उनको लगभग 60 हजार रुपए की आमदनी प्राप्त हुई। उनके पास अभी 11 मुर्गा-मुर्गा बचे है। खैरुन्निसा कहती है कि इस योजना से उसको बहुत फायदा मिला, घर की आर्थिक स्थिति सुधरी है। इसके लिए वह मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान तथा पशुपालन विभाग को धन्यवाद देती है।

जिला क्षय केंद्र पर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

रतलाम रतलाम शहर के प्रतिष्ठित निजी चिकित्सकों के यहां कार्यरत नि-क्षय ऑपरेटर जिनके द्वारा निजी टीबी मरीजों का पंजीयन नि-क्षय पोर्टल पर किया जाता है, उसमें गुणवत्ता सुधार हेतु आवश्यक जानकारियों का नि-क्षय पोर्टल पर सही-सही अपडेशन हो, ताकि मरीजों को भारत सरकार से मिलने वाले लाभों का उचित लाभ मिल सके। इस विषय को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन जिला क्षय केंद्र रतलाम किया गया।

प्रशिक्षण श्री जय सिसोदिया, प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर श्री पुष्कर राज शर्मा, फार्मासिस्ट श्री देवेंद्र सिंह तोमर द्वारा मरीज की जानकारी पोर्टल पर कैसे अपडेट किया जाना है, के संबंध में विस्तृत जानकारी से उपस्थित नि-क्षय ऑपरेटरों को ऑनलाइन एंट्री के माध्यम से समझाया गया। जिला क्षय अधिकारी डॉ. अभिषेक अरोड़ा ने बताया कि जिले में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत निजी अस्पतालों का भी सहयोग प्राप्त किया गया है, इस क्रम में प्रशिक्षण संपन्न किया गया।

शासकीय आईटीआई में दीक्षांत समारोह आयोजित

रतलाम शासकीय आईटीआई में 20 सितम्बर को दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया जिसमें उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को एनटीसी/अंकसूचियों वितरित की गईं। राज्य, जिला, संस्था स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। साथ ही अप्रैन्टिसशिप एवं रोजगार हेतु जाब फेयर आयोजित किया गया जिसमें 05 कंपनियों ने भाग लिया। जाब फेयर में 13 प्रशिक्षणार्थियों का चयन हुआ।

कार्यक्रम संस्था विकास समिति अध्यक्ष श्री उमेश झालानी के मुख्य आतिथ्य, संस्था विकास समिति के श्री मुकेश जैन एवं श्री मंगल अग्रवाल के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में महाप्रबंधक जिला एवं व्यापार केन्द्र श्री मुकेश शर्मा, कंपनियों के प्रतिनिधि, श्री पुष्पेन्द्र चौरड़िया एमजीएनएफ, प्राचार्य आईटीआई श्री यू.पी.अहिरवार, प्रशिक्षण अधीक्षक आईटीआई श्री हेमंत कुमार बाथम, एनसीसी केडेट्स, स्टाफ एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

आईटीआई बाजना में दीक्षांत समारोह मनाया गया

रतलाम 20 सितम्बर 2022/ शासकीय आईटीआई बाजना में दीक्षांत समारोह का आयोजन जनपद अध्यक्ष श्री कैलाश मुनिया, उपाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र देवदा, तहसीलदार श्रीमती रुपाली जैन, प्राचार्य श्री ओ.पी. कुल्हाडे, प्रभारी प्राचार्य श्री जैन, प्रशिक्षण अधिकारी श्री सुजीत कुमार चौहान तथा श्री फिरोज पठान की उपस्थिति में किया गया।

प्राचार्य श्री कुल्हाडे द्वारा दीक्षांत समारोह एवं कौशल विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। तहसीलदार श्रीमती जैन ने प्रशिक्षणार्थियों का मोटिवेशन किया। कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय आने वाले प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन श्री रुपेन्द्र बौरासी ने तथा आभार श्री सुजीत कुमार चौहान ने माना।

Trending